TVS Raider: देश की जानीमानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी TVS काफी अच्छी और पॉवरफुल बाइक को मार्केट में लाता हैं। इनकी बाइक पर ग्राहक भी अँधा भरोसा करते हैं क्युकी यह सच में अच्छी गाड़िया ग्रहको को देते हैं। ऐसी ही एक बाइक हैं TVS Raider जिसने ग्राहकों के दिलो को जीत लिया हैं और दमदार फीचर्स और पावर ग्राहकों के कदमो में डाल दी हैं।
ताकतवर इंजन
TVS Raider में आपको लगाकर देते हैं 124.8 CC का पावरफुल इंजन जो की इतना पॉवरफुल हैं कि 7500 RPM पर 11.2 HP और 6000 RPM पर 11.2 Nm का पिक टॉर्क बना देता है। मानना पड़ेगा TVS सच में लाजवाब हैं। गाड़ी का लोगो और गाड़ी दोनों घोड़े जैसी ही हैं।
57 km माइलेज
बाइक की सबसे अच्छी बात जो हमे लगी वो हैं इसका माइलेज दोस्तों, क्युकी इसमें आपको न तगड़ा माइलेज दिया जा रहा है, इस सेगमेंट में आपको 56.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलना अपने आप में ही कुछ अलग हैं। यहाँ पर भी TVS को सलाम हैं जो इस सेगमेंट में भी इतना माइलेज वो दे रहे हैं। टॉप स्पीड की बात अपन नहीं करेगे भाई क्युकी गाड़ी धीरे ही चलानी चाइये, आने वो तो सुना ही होगा की दुर्घटना से देर भली।
फीचर्स से लोडेड TVS Raider
गाड़ी नए अति आधुनिक फीचर्स से लोडेड हैं भाई, एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स गाड़ी में दिए गए हैं बोस। राइडर को बाइक की जानकारी देने के लिए इसमें लगा हैं एक फूली LCD डिजिटल क्लस्टर जो काफी ज्यादा एडवांस लगता हैं। इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ स्पीड मीटर, फ्यूल गेज और गियर पोजीशन जैसी अन्य जानकारी दिखती है। साथ ही इसमें स्मार्ट कनेक्ट सिस्टम का भी यूज़ किया गया है जो की काफी ज्यादा बेहतरीन होने वाला है।
कीमत
अगर गाड़ी खरीदना हैं तो अभी अपने बैंक से 97 हजार रूपए तैयार रखे क्युकी इस बाइक की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत ही इतनी हैं। TVS Raider चार वेरिएंट उपलब्ध है, डिस्क ब्रेक वाला वेरिएंट 97, 000 की कीमत पर खरीदा जा सकता हैं। TVS Raider का टॉप वैरियंट 1.6 लाख रुपए एक्स शोरूम से मिलता हैं।
यह भी पढ़े –
अगर पसंद हैं Suzuki Access तो आज ही खरीदें सिर्फ 22 हजार में, ऑफर सीमित समय के लिए
KTM की भी उठा पटक कर देती हैं Apache की ये पॉवरफुल बाइक, 61 km का माइलेज
अरे छोड़ो TATA और Suzuki, सिर्फ 7 लाख के बजट में आ जायेगी ये मस्त कार, देखिये डिटेल्स
Ertiga की खाल उतार रही हैं Toyota की ये फैमिली कार, 26 km का किफायती माइलेज
Royal Enfield खरीदने से पहले देखिये ये खबर, आने वाले हैं अपडेटेड मॉडल