पापा के लाडलियो के लिए पेश है TVS की ये दमदार स्कूटर मात्र इतनी कीमत में देखे पूरी डिटेल्स

Nikhil Kumar
3 Min Read
TVS Jupiter Scooter

TVS Jupiter Scooter: भारतीय मार्केट में बच्चों से लेकर बूढ़े तक हर कोई स्कूटर को काफी ज्यादा पसंद करता है यही वजह है कि टू व्हीलर मार्केट में इस वक्त स्कूटर की डिमांड हद से ज्यादा बढ़ते जा रही है ऐसी एक स्कूटर Tvs Jupiter Scooter है जो दामोदर इंजन के साथ-साथ स्टाइलिश लुक और शानदार माइलेज के साथ भारतीय बाजार में उतर गया है, खास तौर पर Tvs Jupiter Scooter भारतीय बाजार में लड़कियों को अपना दीवाना बना रहा है जो न सिर्फ अपने लुक बल्कि हल्के वजन के लिए भी लड़कियों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है तो आईए जानते हैं इस धातु स्कूटर से जुड़ी सारी जानकारी।

TVS Jupiter Scooter Feature

अगर हम Tvs Jupiter Scooter के फीचर की बात करें तो यह स्कूटर फीचर के मामले में पूरी तरह से परफेक्ट बताया जा रहा है इसमें आपको डिजिटल डिस्पले ,फॉग लैंप, एलइडी हेडलैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर ड्रम ब्रेक वेरिएंट, साइड स्टैंड लेदर सीट साइड मिरर साइड मार्क्स और वन टच ऑटो स्टार जैसे एडवांस्ड फीचर इस टीवीएस जुपिटर में दिया गया है जो की लड़कियों को अपने तरफ खींच रहा है।

TVS Jupiter Scooter
TVS Jupiter Scooter

TVS Jupiter Scooter Engine

अगर हम Tvs Jupiter Scooter की इंजन देख तो, इसमें काफी शक्तिशाली इंजन दिया गया है जो 109.7 सीसी 4 स्ट्रोक, सीवीटीआई, फ्यूल-इंजेक्टेड, single cylinder engine Diya gaya hai jo 7.4 HP की पावर और 8.4 म का तर्क जनरेट करता है वही इस स्कूटर में आपको 50 किलोमीटर तक का प्रतीक लीटर का माइलेज भी दिया गया हैं।

TVS Jupiter Scooter Price

अगर हम Tvs Jupiter Scooter की कीमत की बात करें तो इस स्कूटर की कीमत 73340₹ से शुरुआत है, ऐसे में यह स्कूटर काफी किफायती कीमत में आपके लिए एक बेहतर विकल्प है आप इस स्कूटर की टॉप वैरियंट को 89,748 तक के एक्स शोरूम कीमत पर आप अपने घर ले जा सकते हैं

यह भी पढ़े –

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment