TVS Apache RR 310: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने अपनी TVS Apache RTR 310 बाइक को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है.जिसकी शुरुआती कीमत 2.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। आइये जानते हैं TVS Apache RR 310 बाइक की खासियत
फीचर्स का भण्डार
TVS Apache RR 310 बाइक में स्लिक LED हेडलाइट और टेल-लाइट के अलावा क्रूज़ कंट्रोल भी शामिल किया गया है. इस बाइक में कंपनी ने सीट को गर्म और ठंडा करने के लिए क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है. जो कि अब तक भारतीय बाजार में बेची जाने वाली किसी भी बाइक में नहीं दिया गया था, इससे आप गर्मियों के मौसम में बाइक की सीट को ठंडा और सर्दी के मौमस में सीट को गर्म कर सकते हैं।
मिलेगा जबरजस्त इंजन
इस बाइक के अंदर 312 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। इस इंजन के साथ में टीवीएस की यह बाइक सबसे शानदार माइलेज और परफॉर्मेंस देती है। टीवीएस की इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स भी देखने को मिल जाते हैं। यह बाइक डिस्क ब्रेक के साथ में आती है।
कीमत है इतना
TVS Apache RR 3100 एक sports-naked बाइक है और इसकी प्राइस 2.50 लाख से शुरू होती है। भारत में यह 3 वेरिएंटस और 2 कलरस ऑप्शन में उपलब्ध है, इसके टॉप मॉडल की प्राइस 2.72 लाख है।
ये भी पढ़े-
बाप रे, 720km का तगड़ा रेंज देगा Felo Tooz इलेक्ट्रिक बाइक, जानें डिटेल
आज ही खरीदें Toyota Rumion कार कंटाप लुक के साथ देती है 26km का माइलेज
12,377 रुपये की मंथली EMI पर खरीदें Maruti Dzire कार, जानें EMI प्लान
आपके घर के आँगन की शोभा बढ़ाएगी Hyundai Alcazar कार, 1,94,000 रुपए में लाएं घर