Triumph Daytona 660 : अगर आप एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी बाइक खरीदें तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको कुछ दिन तक इन्तजार करना होगा क्युकी Triumph Daytona 660 बाइक लॉन्च होने वाली है जो राइड-बाय-वायर, रोड, स्पोर्ट, और रेन जैसे राइडिंग मोड, बाय क्विकशिफ्टर जैसे अनेको फीचर्स से लैस होगा, आइये जानते हैं Triumph Daytona 660 बाइक के बारे में पूरी डिटेल
Triumph Daytona 660 Features & C olor Option
इसमें मिलने वाले फीचर्स में ट्रायम्फ कई इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग असिस्टेंस भी प्रदान करता है जैसे तीन राइडिंग मोड के साथ राइड-बाय-वायर, रोड, स्पोर्ट, और रेन जैसे राइडिंग मोड, बाय क्विकशिफ्टर और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स को पेश किया गया है। एवं यह बाइक तीन नए कलर ऑप्शन के साथ मार्किट में उपलब्ध होगा जिसमे सैफायर ब्लैक के साथ कार्निवल रेड, जेट ब्लैक के साथ सैटिन ग्रेनाइट और सैफायर ब्लैक के साथ स्नोडोनिया व्हाइट शामिल होगा।
Triumph Daytona 660 Engine and Mileage
Triumph Daytona 660 में 660 सीसी इंजन है, जो ट्राइडेंट और टाइगर स्पोर्ट में काम कर रहा है। यह एक इन-लाइन थ्री-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 240-डिग्री फायरिंग ऑर्डर का उपयोग करता है। हालांकि, ट्रायम्फ ने इंजन को फिर से ट्यून किया है। वही अगर माइलेज की बात की जाये तो Triumph Daytona 660 का एआरएआई माइलेज 20 kmpl है।
Triumph Daytona 660 Price & Launch date
मिडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक आप लोगो को बता दें कि Triumph Daytona 660 को जून के अंत तक या जुलाई के पहले लॉन्च किया जा सकता है। वही इस बाइक की कीमत 11,00,000 रुपए से 12,00,000 रुपए होने की उम्मीद है। वर्तमान में डेटोना 660 के समान उपलब्ध बाइक्स कावासाकी निंजा ZX-4RR, कावासाकी निन्जा 650 और कावासाकी Z650 हैं।
यह भी पढ़े-
आपको हमेशा स्वस्थ रखेगी Tata की ये बिंदास साइकिल, मात्र इतनी कीमत में ले आये घर
Maruti S-Preso पर आया हजारो रुपयों का डिस्काउंट, जल्दी से उठा लो फायदा, देखें डिटेल्स
मात्र 37,194 रुपये की मंथली EMI पर खरीदें मिर्जापुर के शरद शुक्ला की फेवरेट कार Mahindra XUV700
रॉयल एनफ़ील्ड को टक्कर देने जल्द आ रही है BSA Gold Star 650 बाइक, मिलेगा 652 सीसी का पावरफुल इंजन
Tata Tiago पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जल्द करें ऑफर सिमित समय के लिए