Punch और Creta की परेशानी बढ़ा रही Toyota की ये शानदार SUV, 28km माइलेज बनाता हैं ख़ास

Mayur Gawhade
3 Min Read
Toyota Urban Cruiser Hyryder

Toyota Urban Cruiser Hyryder: कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में फ़िलहाल आपको कई ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं, ऐसे में आप कौनसी सी कार खरीदें यह एक जरुरी सवाल बन जाता हैं। आज हम आपको एक ऐसी कॉम्पैक्ट SUV के बारे में बताने वाले हैं जो की देश में फ़िलहाल काफी पसंद की जा रही हैं। इसका नाम Toyota Urban Cruiser Hyryder जो की अपने बेहतरीन फीचर्स और शानदार माइलेज के कारण जानी जा रही हैं।

शानदार इंटीरियर

Toyota Urban Cruiser Hyryder के इंटीरियर में आपको देखने को मिल जाती हैं एक 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स। का कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं, अन्य सुविधाओं के तौर पर इसमें आपको एम्बिएंट लाइटिंग और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वही हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसी एडवांस सुविधाएं भी इसमें शामिल हैं।

दमदार इंजन पावर

Toyota Urban Cruiser Hyryder में आपको दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलते हैं, पहला 1.5-लीटर का माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम जो की 103 PS पावर और 137 Nm टॉर्क बनाता हैं। यह आपको म्मनुएल के साथ AWD में मिल जाएगा। वही दूसरा ऑप्शन फ्रंट-व्हील-ड्राइव सिस्टम में 1.5-लीटर हाइब्रिड सिस्टम E-CVT वाला जो की 116 Ps पावर बनाता हैं। बेहतर पर्फोर्मस के लिए इसमें आपको 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता हैं।

28km का शानदार माइलेज

Toyota Urban Cruiser Hyryder
Toyota Urban Cruiser Hyryder

सेफ्टी के लिहाज से भी इस कार में आपको 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), वाहन स्थिरता नियंत्रण (VSC) और आल व्हील डिस्क ब्रेक और 360 डिग्री कैमरा की सुविधा मिलती हैं। यह 5 सीटर आपको चार वेरिएंट और 10 रंगो में उपलब्ध रहती हैं। वही माइलेज की बात करेंगे तो इसके अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से 20-28 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच मिल जाता हैं।

इतनी हैं कीमत

भारतीय बाजार में Toyota Urban Cruiser Hyryder की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 11 लाख रूपए से शुरू हो जाती हैं और टॉप वेरिएंट के लिए यह 21 लाख रूपए तक जाती हैं। मार्केट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टोर, वोक्सवैगन टाइगुन और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस जैसी कॉम्पैक्ट SUV से रहता हैं।

यह भी पढ़े –

भारत में धमाकेदार वापसी की है Kawasaki Ninja 500 बाइक, सबका नजर अपने और खींच रहा है देखे कीमत

भारत में लॉन्च हुआ BMW R 1250 GS राइडिंग बाइक सभी देख कर रह गए हैरान जाने कितना होगा कीमत

माँ के लाड़लो का फिर से दिल चुराने नए मॉडल के साथ पेश Hero splendor, कम कीमत में ज्यादा माइलेज

Mahindra Scorpio N नये VIP लुक के साथ कायम कर रहा अपना रुतबा, पावरफुल इंजन के साथ इतनी कीमत

भारत की सबसे धांसू कार Maruti Alto K10 का धासु फीचर देख लोग हुए दीवाने

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment