Toyota Rumion CNG: आज कल मार्केट में 7 सीटर SUV की डिमांड सबसे ज्यादा हैं जिसमे फ़िलहाल तक तो Maruti Suzuki Ertiga का सबसे ज्यादा दबदबा बना हुआ था लेकिन अब परिस्थियाँ कुछ और हैं और अब ग्राहकों का रुझान Toyota Rumion CNG MPV की ओर सबसे ज्यादा देखा जा रहा हैं, इसकी बिक्री रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं।
बहुत ज्यादा डिमांड में Toyota Rumion
आपको बता दें की Toyota Rumion की इस MPV की बुकिंग अब फिर से ओपेन ओपन हो चुकी है। वही ज्यादा डिमांड के कारण अभी भी इसका वेटिंग पीरियड बहुत लंबा है। फ़िलहाल सबसे ज्यादा इस कार का CNG और बेस वेरिएंट बिक रहा हैं। इस कार की डिटेल्स आप नीचे पढ़ पाएंगे।
फीचर्स और कम्फर्ट
Toyota Rumion के अंदर चले तो यहाँ पर अप्पको मिल जाता हैं एक 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ आता हैं। वही कम्फर्ट के लिए इसमें ऑटोमेटिक AC, इंजन पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी गयी हैं। इसके अलावा पैडल शिफ्टर्स और पॉवरफुल प्रोजेक्टर हेडलैंप्स भी दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स में भी आगे
सेफ्टी के तौर पर भी यह 7 सीटर MPV काफी सेफ हैं, इसमें आपको 4 एयरबैग की सेफ्टी ऑफर की जाती हैं। वही सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें आपको हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP, isofix चाइल्ड सीट माउंट, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
पॉवरफुल इंजन ऑप्शन
Toyota Rumion MPV में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता हैं जिसके द्वारा इस गाड़ी को 103ps की पावर के साथ 137nm का पीक टॉर्क मिलता है। वही बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। फिलहाल इसका CNG वेरिएंट सबसे ज्यादा डिमांड में हैं जिसमे भी आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिल जाएगा। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा 88ps की पावर 121.5nm का पीक टॉर्क मिलता है।
26 km का तगड़ा माइलेज
माइलेज एक बड़ा कारण हैं जिसकी वजह से ग्राहकों का ध्यान अब Toyota Rumion पर आ गया हैं। Toyota Rumion के पेट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिशन वैरिएंट में आपको 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है। वहीं पेट्रोल आटोमेटिक वैरिएंट में 20.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। CNG वेरिएंट की डिमांड सबसे ज्यादा इसीलिए भी हैं क्युकी इसमें आपको सबसे ज्यादा 26.11 km/kg CNG का माइलेज मिल रहा है।
कीमतें
वही बात करे भारतीय बाजार में Toyota Rumion MPV की तो यह आपको 10,44,000 रूपए शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत से मिलने लग जाती जिसके बाद टॉप वेरिएंट के लिए यह कीमत ₹13,73,000 एक्स शौरूम तक जाती है।
यह भी पढ़े –
भारतीय मार्केट में पेश हुई Maruti Suzuki Swift LXI, इसका लुक देख सब हुई दीवाने, जाने कीमत
Ola का करना बंटा धार आ गयी हैं Nano Electric SUV, 500 km रेंज ने किया दीवाना
Thar का काल बनी नयी 5 डोर Jimny, ठूस-ठूस कर भर दिए मॉडर्न फीचर्स और बोल्ड लुक
Tata Sumo 8 लाख में ले जाओ यह धांसू कार, फीचर देख क्रेता की भी बत्ती गुल
Zevo 400 के इस पावरफुल मोटर के साथ देखने को मिली टॉप क्वालिटी की बैटरी Price इतनी कम !