बेस्ट 7 सीटर SUV बन चुकी हैं Toyota Rumion, लक्ज़री इंटीरियर और दमदार पावर हैं खासियत

Mayur Gawhade
2 Min Read
Toyota Rumion

Toyota Rumion: बड़ी 7 सीटर गाड़ियों की डिमांड हमेशा मार्केट में बनी रहती हैं, लेकिन इस सेगमेंट में Toyota Rumion को कोई पछाड़ नहीं सकता हैं। इस SUV में मिलने वाले बढ़िया लक्ज़री इंटीरियर और आधुनिक फीचर्स के कारण ही ग्राहकों द्वारा इसे इतना पसद किया जाता हैं।

कई सारे फीचर्स के साथ

Toyota Rumion इंटीरियर की बात करे तो यहाँ आपको काफी लक्ज़री सीट मिलते हैं वही एक 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया हुआ हैं। एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ SUV के टोयोटा i-कनेक्ट द्वारा 55+ फीचर्स और मिलते हैं। बाकि प्रीमियम फीचर्स जैसे की रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, लॉक और अनलॉक स्विच, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट मिलता है।

26 km का माइलेज

Toyota Rumion
Toyota Rumion

Toyota Rumion में लगा हुआ हैं एक 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन, यह एक पॉवरफुल इंजन हैं जो की 75.8 BHP की पावर और 136.8 Nm का शानदार टॉर्क बनाता हैं। SUV में मिलने वाले माइलेज पर नजर डाले तो यह आपको 26 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज आराम से निकल देती हैं।

कीमतें

भारतीय बाजार में Toyota Rumion 7 सीटर सेगमेंट में काफी पसंद की जाने SUV हैं जो की बिक्री के मामले में काफी आगे हैं। इसकी शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 11 लाख रूपए से रहती हैं और टॉप वेरिएंट के लिए 14 लाख रूपए तक जाती हैं।

यह भी पढ़े –

Suzuki Gixxer SF 150 बाइक का स्पार्टी लुक और परफॉर्मेंस ने बजाया R15 का पुंगी, कीमत से उड़ा होश

मार्केट में छाया Harley-Davidson का जादू, बन गयी सबकी पसंदीदा बाइक

शक्तिशाली इंजन से कर रही सबका सिस्टम हैंग, इसका लुक भी मचा रहा मार्केट में तूफान, जाने इसकी डिटेल

मात्र 11,714 की EMI पर Hyundai Grand i10 Nios कार ले जाए अपने घर, इंजन और फिचर ने बनाए मार्केट में दबदबा

कार की धाकड़ पावर करती सबको चखना चूर, बवाल लुक के साथ युवा को बना रही अपना दीवाना, जाने इसकी डिटेल

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment