अगर आप भी एक कार की तलाश में हैं जो की कम कीमत में भी आ जाये और फैमिली को कार में घूमाने का सपना भी पूरा हो जाये तो आपके लिए टोयोटा की ये कार काफी सही साबित होने वाली हैं। हम बात कर रहे हैं Toyota Roomian की जो एक काफी किफायती कार हैं कम बजट में बढ़िया फीचर्स ऑफर करती हैं।
26 km का तगड़ा माइलेज
दोस्तों मार्केट में Toyota Roomian दो इंजन ऑप्शन में मिल जाती हैं, जिनमे 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.4 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। इसका पेट्रोल इंजन 103 bhp की पावर के साथ 137 Nm का टॉर्क बनाता हैं। वही इसका डीजल इंजन 77 bhp की पावर के साथ 190 Nm का टॉर्क बनाता हैं। माइलेज की बात करे तो पेट्रोल इंजन 26 किमी/लीटर और डीजल इंजन वेरिएंट 28 किमी/लीटर का माइलेज देते हैं।
आरामदायक इंटीरियर
कार का इंटीरियर का आरामदायक और फीचर्स से लेस देखने को मिल जाता हैं। इसमें Touchscreen infotainment system, automatic climate control, cruise control, push-button start/stop, electrically adjustable ORVMs, और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसीे सुविधाएं मिल जाती हैं।
सेफ्टी फीचर्स के साथ
किफायती होने के साथ साथ यह कार सेफ्टी के मामले में भी पीछे नहीं हैं। इसमें आपको Dual airbags, Anti-lock Braking System (ABS), Electronic Brakeforce Distribution (EBD), Rear Parking Assist System और Hill start assist जैसे स्टैण्डर्ड सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं।
भारत में कीमतें
दोस्तों Toyota Roomian एक 7 सीटर MPV कार हैं जो की काफी कम कीमतों पर आती हैं। टोयोटा रुमियन की भारत में कीमतें ₹ 10.44 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत ₹ 13.73 लाख तक जाती है। रूमियन को 6 वेरिएंट में पेश किया गया है – रूमियन का बेस मॉडल S और टॉप मॉडल टोयोटा रूमियन V AT है।
इंजन | 1462 सीसी |
पावर | 86.63 – 101.64 बीएचपी |
टॉर्क | 136.8 एनएम |
बैठने की क्षमता | 7 |
ट्रांसमिशन | मैनुअल/स्वचालित |
ईंधन | पेट्रोल/सीएनजी |
यह भी पढ़े –
KTM, Apache का बिकना बंद करवा देगी नयी Pulsar NS400, जल्द हो रही लांच
Royal Enfield का गेम बजाने आयी Rajdoot, देखें डिटेल्स
आपकी सोच से कई गुना ज्यादा एडवांस हैं Activa 7G, देख लीजिये कीमत
देश की सबसे किफायती बाइक बन गयी Bajaj Platina, सिर्फ 3 हजार में अपना बनाओ
Fortuner को चूर चूर करने के लिए काफी हैं नयी 9 सीटर Bolero, देखें डिटेल्स