Toyota Innova Hycross Hybrid: भारतीय बाजार में SUV की डिमांड लगातार बढ़ रही हैं और इस सेगमेंट में Toyota Innova Hycross Hybrid का बिकना बन ही नहीं हो रहा हैं। हालाँकि इसपर ग्राहकों को 14 महीने तक का वेटिंग पीरियड मिल रहा हैं लेकिन फिर भी इसकी डिमांड बनी हुई हैं। SUV की डिटेल्स इस प्रकार हैं।
इंटीरियर के झक्कास सुविधाएं
SUV के इंटीरियर में आपको मिल जाता हैं एक 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वही एक और 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम यह एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के सपोर्ट के साथ आता हैं। SUV में आपको JBL साउंड सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी मिल जाती हैं।
22 km तक का माइलेज
SUV में कुछ एडवांस फीचर्स जैसे एडजस्टेबल कैप्टन सीट्स, डुअल 10-इंच रियर टचस्क्रीन सिस्टम, ADAS की सुविधा और एम्बिएंट लाइटिंग के साथ आकर्षक सनरूफ मिल जाता है। Toyota Innova Hycross Hybrid में मिलने वाले माइलेज की बात करेंगे तो कंपनी इसपर 22 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा करती हैं।
हाइब्रिड इंजन के साथ
Toyota Innova Hycross Hybrid में लगा हुआ हैं एक 2.0-लीटर वाला पेट्रोल इंजन, यह एक दमदार इंजन हैं जो की 174PS की पावर और 205Nm का पीक टॉर्क बनाता है। वही इसे CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। दूसरा इंजन ऑप्शन 2.0-लीटर स्ट्रॉन हाइब्रिड इंजन हैं जो की 152PS की पावर और 187Nm टॉर्क बनाता करता है। इसमें e-CVT ट्रांसमिशन दिया गया हैं।
इतनी हैं कीमत
Toyota Innova Hycross के कीमतों की बात करेंगे तो इसमें आपको नॉन-हाइब्रिड वैरिएंट की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमतें 19.77 लाख रुपए से रहती हैं टॉप वेरिएंट के लिए 19.22 लाख रुपए तक जाती हैं। हाइब्रिड वैरिएंट के लिए यह कीमतें 25.97 लाख रुपए से 30.98 लाख रुपए तक हो जाती हैं।
यह भी पढ़े –
Suzuki Gixxer SF 150 बाइक का स्पार्टी लुक और परफॉर्मेंस ने बजाया R15 का पुंगी, कीमत से उड़ा होश
Activa को नानी याद दिला रहा हैं Suzuki का गुड लुकिंग स्कूटर, ब्लूटूथ ने बनाया इसे ख़ास
आ गई नयी TATA Punch, आरामदायक इंटीरियर और दमदार माइलेज से जीत जाएगी आपका दिल
बेस्ट 7 सीटर SUV बन चुकी हैं Toyota Rumion, लक्ज़री इंटीरियर और दमदार पावर हैं खासियत