प्रीमियम फीचर्स से लैस है Toyota Camry Hybrid कार, कीमत मात्र इतनी

Mahima Gupta
4 Min Read
Toyota Camry Hybrid

Toyota Camry Hybrid : अगर आप भी इस समय लग्जरी फीचर्स वाली कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Toyota Camry Hybrid कार के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी शो-रूम कीमत 46.17 लाख रुपये है। इस कार में ABS, EBD, व्हीकल स्टेबिलिटी एंड ट्रैक्शन कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट, स्पीड सेंसिंग ऑटो लॉक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सीट बेल्ट वॉर्निंग और स्मार्ट की रिमाइंड वॉर्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है, इसके आलावा भी इस कार में ऐसे कई लग्जरी फीचर्स दिए गए है जो आपके लिए उपयोगी हो सकती है, आइये जानते हैं Toyota Camry Hybrid के बारे में

प्रीमियम फीचर्स से लैस

फीचर्स की बात करें तो कार में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें टचस्क्रीन नेविगेशन भी मिलता है। डिस्प्ले के सेटअप में आपको Y शेप डिजाइन देखने को मिलेगा। टोयोटा ने नई कैमरी हाईब्रिड के साथ 10-इंच का हैड्सअप डिस्प्ले भी मुहैया कराया है, जो विंडस्क्रीन पर ही आपको स्पीड और नेविगेशन जैसी डिटेल्स देता है। इसके अलावा आपको वायरलेस चार्जिंग, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, शानदार साउंड के लिए JBL के 9 प्रीमियम ऑडियो स्पीकर्स और 7-इंच का इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है। गाड़ी में ई-पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही आपको ब्रेक होल्ड का फंक्शन भी मिलता है, जो सिटी ट्रैफिक में ड्राइविंग आसान बना देता है। टोयोटा कैमरी हाईब्रिड में टिल्ट एंड स्लाइट मून रूफ भी दिया गया है, जिसे आप रूफ में दिए गए बटन से कंट्रोल कर सकते हैं। 

रियर कैमरे के साथ मिलेंगे अनेको सेफ्टी फीचर्स

 कार में 9 एयरबैग्स, ABS, EBD, व्हीकल स्टेबिलिटी एंड ट्रैक्शन कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट, स्पीड सेंसिंग ऑटो लॉक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सीट बेल्ट वॉर्निंग और स्मार्ट की रिमाइंड वॉर्निंग जैसे फीचर्स दिए हैं। सेफ्टी का ध्यान रखते हुए गाइडलाइन्स के साथ रियर कैमरे का फीचर भी मिलता है। हालांकि फिर भी इसका मुकाबला स्कोडा सुपर्ब, और होंडा अकॉर्ड हाईब्रिड जैसी कारों से बताया जाता है। 

Toyota Camry Hybrid

पावरफुल इंजन

नई जनरेशन टोयोटा कैमरी हाईब्रिड में 2.5-लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 176 bhp पावर और 221 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इसके साथ की कार में दी गई इलैक्ट्रिक मोटर 118 bhp पावर और 202 Nm टॉर्क जनरेट करती है. ऐसे में कार की कुल पावर 208 bhp तक पहुंच जाती है और टोयोटा का दावा है कि नई कैमरी हाईब्रिड 23.27 किमी/लीटर का माइलेज देती है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड CVT ट्रांसमिशन से लैस किया है। इसका टर्निंग रेडियस 5.8 मीटर और फ्यूल टैंक कपैसिटी 50 लीटर की है।

कीमत मात्र इतनी

वही अगर Toyota Camry Hybrid के कीमत की बात करें तो Toyota Camry Hybrid बेस मॉडल की क़ीमत Rs. 46.17 लाख (avg. ex-showroom) है। 

यह भी पढ़े-

Royal Enfield जल्द ही लॉन्च करेगी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए क्या होगा खास

मात्र 4,728 की आशान EMI पर अपना बनाये Yamaha की ये धाकड़ Bike Advance फीचर्स के साथ

भारतीय बाजार में राज कर रही है Ola Electric S1 X स्कूटर, कीमत आपके बजट में

बजाज पल्सर को पीसकर चटनी बना देगी TVS Apache RTR 160 बाइक, जानें फीचर्स

सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर तक चलेगा Liger X इलेक्ट्रिक स्कूटर, मात्र

Share This Article
Hello, My name is Mahima Gupta. I live in Singrauli district of Madhya Pradesh. I have been blogging since May 2021 and now I am working as a writer in the media site "Updatebull", my main purpose of working in the Updatebull website is that I can provide you with new information related to auto and tech in detail through this website. Thank you...
Leave a comment