Toyota Belta: दिग्गज कार निर्माता कंपनी Toyota बहुत ही जल्द देश में अपनी शानदार कार Toyota Belta को लांच करने वाले हैं। यह एक काफी प्रीमियम कार रहेगी जो की बजट सेगमेंट में लायी जाएगी। कार की कुछ जानकारी हमारे पास हैं।
हाई पावर हाइब्रिड इंजन
Toyota Belta में आपको काफी अच्छी पावर बनाने वाला 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन मिलेगा। वही दमदार इंजन 105PS की पावर के साथ ही 138Nm का दमदार टॉर्क बनाने वाला हैं। इसे परफॉरमेंस के के लिए 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन मिलेगा।
इंटीरियर फीचर्स
Toyota Belta इंटीरियर से काफी ज्यादा प्रीमियम रहने वाली हैं जो की काफी अच्छी फील लेकर आएगी। इसमें आपको एक 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम मिलने वाला हैं जो की कई और फीचर्स देगा। कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज़ कंट्रोल भी मिलने वाला हैं।
अनुमानित कीमत
भारतीय बाजार में Toyota Belta की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रूपए से रहने की उम्मीद हैं। बताया गया हैं की इसे आने वाले महीनो में लांच किया जाना हैं। इसका मुकाबला मार्केट में मारुति सुजुकी सियाज़, होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया, हुंडई वेरना से रहने वाला हैं।
यह भी पढ़े-
अपने कड़क अंदाज के लिए जानी जाती हैं Kawasaki की ये रॉयल बाइक, क्लासी लुक जीत लेगा दिल
355 km की बेबाक रेंज के साथ लांच हुई Hyundai की ये कंटाप कार, मॉडर्न इंटीरियर है एकदम मस्त
सिंगल चार्ज में 150KM का रेंज देगी Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक, खरीदने में ना करें देरी
मात्र 35,000 रुपये में खरीदे Hero Passion Pro X Tec, मिलेंगे कमाल के फीचर्स
अपने कड़क अंदाज के लिए जानी जाती हैं Kawasaki की ये रॉयल बाइक, क्लासी लुक जीत लेगा दिल