Torque Kratos R Electric: इस समय युवाओ को Torque Kratos R Electric बाइक काफी ज्यादा पसंद आ रही है जब से इस बाइक ने भारतीय बाजार में अपने कदम रखे हैं तब से यह इलेक्ट्रिक बाइक युवाओ के दिल की मल्लिका बन गई है यहाँ तक की आजकल ये बाइक लड़कियों को भी काफी ज्यादा पसंद आ रही है क्युकी इसका लुक इतना जबरजस्त है कि लोग देखते ही इस इलेक्ट्रिक बाइक के दीवाने हुए जा रहे है ये बाइक सिंगल चार्ज में 180KM का माइलेज प्रदान करने में सक्षम है।
Torque Kratos R Electric फीचर्स
Torque Kratos R Electric में काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इस इलेक्ट्रिक बाइक में मैप नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, व्हीकल लोकेटर, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, जियोफेन्सिंग, चार्जिंग पॉइंट लोकेशन, OTA अपडेट, राइड एनालिटिक्स, गाइड लाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Torque Kratos R Electric रेंज
Torque kratos R E-Bike में बेहतर प्रदर्शन के लिए 9 kW की Axial Flux – PM मोटर दिया गया है जो 7500 W की पावर जनरेट करता है. वहीं इसमें लगी बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 6/7 घंटे का समय लग जाता है. इसके अलावा कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक के रेंज को लेकर दावा करती है कि इसे एक बार के फुल चार्ज में 180km तक चला सकते है।
Torque Kratos R Electric कीमत
Torque Kratos R Electric की एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट के लिए 1.67 लाख रुपये तक जा सकती है।
यह भी पढ़े-
प्रेमिका को कॉलेज की सैर कराने के लिए परफेक्ट है Honda Hornet 2.0 बाइक
यामाहा की तेरही करने मार्केट में आ गई BMW R 1300 GS बाइक, 200kmph की टॉप स्पीड से दौड़ेगी
649CC इंजन के साथ भौकाली लुक में धमाल मचाने आई अपडेटेड बाइक Kawasaki Ninja 650