दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम एक शानदार और बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं। अगर आपका भी विचार इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की ओर जा रहा है। तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें। हाल में ही मार्केट में JHEV Alfa R5 की बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया गया है। जिसका आकर्षक लुक और जादुई रेंज वाली बैटरी पैक के साथ तैयार किया गया है। और मार्केट में इसका नाम JHEV Alfa R5 Electric Scooter के नाम से पेश किया गया है। इसके हर छोटे बड़े फीचर में आधुनिक सिस्टम दिया गया है।
JHEV Alfa R5 Electric Scooter की टॉप स्पीड
अल्फा आर3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 85 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सड़क पर दौड़ा सकते हैं। कंपनी ने इसमें 3kWh की पावरफुल बीएलडीसी मोटर इंजन को डाला है। और इसमें फ्रेंड रिवर्स मॉड का भी सिस्टम दिया गया है। इसकी एक खास बात है कि इसमें यूनिक टाइप का जनावेसिव रेडिंग मूड स्विच भी दिया गया है।
JHEV Alfa R5 Electric Scooter रेंज
इसमें 72 वोल्ट का मोटर कंट्रोलर दिया है। और 3kWh वाला मोटर को हाई पावर देने के लिए इसमें स्पेशलाइज्ड जेनरेटर लगाया गया है। JHEV Alfa R5 को फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे लगते हैं। तथा फुल चार्ज होने के बाद आप इसे 100 से 120 किलोमीटर तक की रेंज में चला सकते हैं। जो कि नॉर्मल इंसान के लिए इतना बहुत होता है।
JHEV Alfa R5 Electric Scooter डिजाइन और कलर
कंपनी ने इसे चार कलरों के साथ मार्केट में उतारा है। तथा इसमें आपको 12 इंच का फ्रंट और रिले व्हील में ट्यूबलेस टायर को लगाया है और उसमें डिस्क ब्रेक की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। बहुत ही अच्छी सिस्टम के साथ इसे कंपनी ने तैयार किया है।
JHEV Alfa R5 Electric Scooter फीचर
JHEV Alfa R5 Electric में कंटाप फीचर दिए गए हैं। जैसे कि डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। और इसमें आपको ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, बैटरी रेंज, थेफ्ट एलेब्रिक, रिसीव नोटिफ़िकेशन, ईजी टू पार्क, स्पीड कंट्रोल, एंटी एंकर नेविगेशन, जैसी कई अन्य फीचर दिए गए हैं।
JHEV Alfa R5 Electric Scooter कीमत
प्रीमियम और शानदार लुक वाली इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऑन रोड प्राइस 1,24,999 रखी गई है। और जब आप इस बुक करने के लिए जाते हैं तब ₹2100 रुपए प्रमोशन फि तौर पर आपसे लिया जाता है। आप इसे इसके अधिकारी को वेबसाइट के माध्यम से तथा शोरूम से भी खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:-
Honda SP 160 का नया EMI प्लान मार्केट में मचाएगा तहलका, जाने और ख़रीदे फटाफट
TATA के साथ Maruti खेलेगा नया दाव, लांच होगी नयी SUV सिर्फ 8 लाख के बजट में
Ola से पंगा ले रहा Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर, 1 चार्ज में घुमाएगा 136 km बेधड़क
अजब गजब के फीचर्स और सबसे चौड़ी सीट के साथ KTM की खूब बजाती हैं Yamaha की ये बाइक