अगर आप अपने पापा के जन्म दिन ख़ुशी में उन्हें कार गिफ़्ट करना चाहते है तो आपके पापा के लिए Tata Safari सीटर कार परफेक्ट कार होगी, टाटा सफारी 6, 7 सीटर एसयूवी कार है जिसकी कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 27.34 लाख रुपये है। यह कार डीजल फ्यूल ऑप्शन में उपलब्ध है इसमें ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों विकल्प मिलते हैं। इसके आलावा टाटा सफारी में कई फीचर्स मौजूद है जो आपके पापा को काफी ज्यादा पसंद आने वाली है।
Tata Safari कार के फीचर्स
अगर टाटा सफारी के फीचर्स की बात करें तो इसके तीसरे रो को फोल्ड करने पर 420 लीटर और सेकेंड और थर्ड रो को फोल्ड करने पर 827 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। बाद बाकी इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और वायरलेस चार्जर, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10 स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम, जेस्चर इनेबल्ड पावर्ड टेलगेट, मल्टी कलर एंबिएंट लाइटिंग, डुअल जोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायर और वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीट्स समेत अन्य स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही 7 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत काफी सारे और सेफ्टी फीचर्स हैं। आपको बता दें कि सफारी को गोस्ड, सैफायर, ऐश और फ्रॉस्ट जैसे 4 कलर ऑप्शन में पेश किया है।
इंजन के बारे में
आपको बता दें कि टाटा सफारी एसयूवी में 2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 170 पीएस की मैक्सिमम पावर और 350 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। सफारी में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन शामिल किया गया है।
देगी जबरजस्त माइलेज
वही अगर Tata Safari कार के माइलेज की बात करें तो सफारी के मैनुअल ट्रांसमिशन की माइलेज 16.30 kmpl तक और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की माइलेज 14.50 kmpl तक का माइलेज प्रदान करती है।
Tata Safari कीमत
टाटा मोटर्स की सबसे पावरफुल और सबसे महंगी एसयूवी सफारी के कुल 29 वेरिएंट भारतीय बाजार में बिकते हैं और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 16.19 लाख रुपये से शुरू होकर 27.34 लाख रुपये तक जाती है।
यह भी पढ़े-
माइलेज का बाप बनकर Tata को पानी-पानी करने आया Mahindra की डैशिंग लुक वाली SUV
इलेक्ट्रिक SUV मार्केट का माफिया बनेगा TATA, 500 km रेंज के साथ लांच होगी Harrier इलेक्ट्रिक SUV
दमदार पावर के साथ छोरी पटाने वाली बाइक चाइये तो खरीद लो Honda की ये बिंदास बाइक, माइलेज भी बेमिसाल
हैंडसम छोरो के दिलो को चुरा रही Honda की ये गुड लुकिंग बाइक, डिजिटल फीचर्स और पावर सबकुछ हैं इसमें
Apache का चूरमा बना देती हैं Hero की ये स्पोर्टी बाइक, माइलेज भी भरोसेमंद
600km की धाकड़ रेंज के साथ युवाओ का दिल जितने आई Volvo SUV EX90 इलेक्ट्रिक कार