Tata के इस स्मार्ट फीचर्स वाली कार में मिलेगी 420 KM की धाकड़ रेंज देखे कीमत

Punit Sharma
3 Min Read
tata punch

Tata Punch: दमदार Features वाली Tata Punch इलेक्ट्रिक गाड़ी सिंगल चार्ज में 421 km की दूरी तय करेगी। हाल ही में Tata Punch इलेक्ट्रिक गाड़ी को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग में नामित किया गया था। आपको बता दें कि यह गाड़ी एक बार चार्ज करने पर 400 km से ज्यादा की दूरी तय करती है।

प्रीमियम लुक के साथ गजब की रेंज 

Tata Punch इलेक्ट्रिक गाड़ी मुख्य रूप से अपनी ताकत के लिए जानी जाती है। लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि यह एक इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी। जो स्वायत्तता के मामले में किसी से कम नहीं है। Tata Punch इलेक्ट्रिक में आपको दो Battery भी दी जाएंगी। इनमें से एक लंबी रेंज वाला Variant बताया जा रहा है और दूसरा स्टैंडर्ड Variant है। यह गाड़ी 421 km की रेंज भी हासिल करेगी।

टॉप क्लास सेफ्टी 

Tata Punch इलेक्ट्रिक में मिलने वाले दमदार Features के बारे में बात करें। तो इसमें आपको 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, चार पहिया डिस्क ब्रेक, हिल डिसेंट और हिल होल्ड, 360 डिग्री कैमरा, सन शेड भी मिलेगा। स्पॉट व्यू मॉनिटर और कई अन्य सेफ्टी .

tata punch
tata punch

टाटा पंच की डिज़ाइन 

Tata Punch इलेक्ट्रिक गाड़ी के फ्रंट में फुल-विड्थ एलईडी लाइट बार और स्प्लिट हेडलाइट सेटअप भी मिलेगा। इसके साथ ही आपको गाड़ी के फ्रंट में चार्जिंग सॉकेट भी देखने को मिलेगा। नीचे बंपर भी लगाया जाएगा। पीछे की तरफ वाई-आगाड़ी का ब्रेक लाइट सेटअप, रूफ स्पॉइलर और टू-टोन बंपर डिजाइन है।

टाटा पंच को इतने मूल्य में अपना बनाये 

टाटा बिजनेस के मजबूत होने के साथ ही Tata Punch इलेक्ट्रिक को बेहद कम रेंज में पेश किया जाएगा। इसकी एक्स-शोरूम मूल्य महज 10.99 लाख रुपये बताई जा रही है। दमदार Features वाली Tata Punch इलेक्ट्रिक गाड़ी सिंगल चार्ज में 421 km का सफर तय करेगी।

यह भी पढ़े>

7 हजार रूपए की आसान किस्तों पर आपकी होगी Jawa 42 Bobber, ऐसे खरीदें

Ford की नई कार Endeavour 2024 पेश है एडवांस फीचर और नए एडिशन के साथ

Thar 5 Door में मिलेगा सनरूफ, बुकिंग शुरू होते ही शोरूम पर टूट पड़े ग्राहक

Royal Enfiled बाइक लांच होने को तैयार धाकड़ लुक और एडवांस फीचर के साथ, जाने डिटेल

Share This Article
My name is Punit ​​Sharma and I am from Kushinagar district. I have been blogging since 2021 and now I am the Editor of Updatebull and I have passed news and information related to tech and automobile to people through my site. Thank you
Leave a comment