TATA Punch CNG: भारतीय ऑटो बाजार में TATA का दबदबा हमेशा से कायम रहा हैं और TATA ने भी अपनी गाड़ियों में कभी गलती का मौका ग्राहकों को नहीं दिया हैं। अगर आप भी अपनी फॅमिली के लिए एक बढ़िया से पॉवरफुल और मजबूत SUV को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए एक अच्छी खबर लाये हैं। दरअसल TATA Punch CNG एक काफी तगड़ी SUV हैं जिसको आप काफी कम कीमत में शोरूम से घर ले जा पाएंगे। नीचे पूरी जानकारी देखें-
ताकतवर इंजन पावर
TATA Punch CNG कंपनी की एक दमदार हैचबैक SUV हैं जिसने पिछले कुछ समय में ग्राहकों के दिल में जगह बना ली हैं। यह एक पॉवरफुल और आधुनिक सुविधाओं से लेस SUV हैं जो काफी डिमांड में हैं। इसके पॉवरट्रेन पर नजर डाले तो इसमें 1199CC का धाकड़ इंजन मिलता है। यह 6000 RPM अपर 72.41 BHP की मैक्सिमम पावर और 3250 RPM पर 103Nm का पीक टॉर्क देता हैं, यह फैमिली राइड के लिए लंबे सफर पर भी पर्याप्त हैं।
27 km का तगड़ा माइलेज
परफॉरमेंस और बेहतर स्पीड के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। TATA Punch CNG एक ARAI द्वारा सर्टिफाइड SUV हैं जो की 26.99 किलोमीटर प्रति किलो CNG का माईलेज देती हैं जो इसे किफायती गाड़ी बना देती हैं।
भारतीय बाजार में कीमतें
Tata Punch CNG की भारतीय बाजार में 7,22,900 रुपये एक्स शोरूम कीमत है। वही इसकी ऑन रोड कीमत 8,12,862 रुपये रहती हैं। वही आप इसे फाइनेंस की सुविधा का उपयोग कर के कुछ पैसे डाउन पेमेंट के साथ मासिक किस्त पर घर ले जा पाएंगे। इसमें एक EMI प्लान हैं जिसमे आप सिर्फ 16 हजार रूपए की मासिक EMI पर कार घर ले जा पाएंगे।
सिर्फ 16 हजार रूपए में घर लें जायें
देखिये, कंपनी आपको 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 5 वर्ष की अवधि के लिए 7,13,862 रुपये का लोन दे देगी जिसके बाद आपको सिर्फ 1 लाख रूपए का डाउन पेमेंट करना होगा और बाकि 16 हजार रूपए की मासिक क़िस्त चुकानी होगी 60 महीनो के लिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने पास के TATA शोरूम में जाकर EMI या फाइनेंस सुविधा की जानकारी ले सकते हैं।
यह भी पढ़े –
झाकाश फीचर्स के साथ आम आदमी के बजट में Maruti की ये तगड़ी कार देखे कीमत
आम आदमी के बजट में Hero की सबसे धाकड़ Electric Scooter सस्ती कीमत में ज्यादा रेंज
रापचिक लुक के साथ पेश है Honda की ये धासु स्कूटर 70 की दमदार माइलेज के साथ बस इतनी कीमत
3 इंजन के साथ आती हैं ये मिसाइल जैसी बाइक, कीमत SUV जितनी
सिर्फ 16 हजार में घर ले जाओ अपने सपनो की रानी Maruti Ertiga को, देखें कैसे