दोस्तों देश की अपनी कंपनी TATA ने अप्रैल 2024 में SUV सेगमेंट में अपना झंडा गाड़ दिया हैं और TATA Punch ने अब एक महीने में सबसे ज्यादा यूनिट बिक्री वाली SUV बन गयी हैं। वही इसके पीछे Maruti Brezza, Hyundai Creta और Mahindra Scorpio शामिल रहीं। बता दें की कॉम्पैक्ट SUV सेगेमेंट में Maruti Brezza सबसे ज्यादा बिकी हैं।
दमदार इंजन पावर वाली SUV हैं TATA Punch
अप्रैल माह में TATA Punch की कुल 17,113 यूनिट की बिकीं की गयी हैं जिसके साथ यह देश में अप्रैल 2024 महीने में सबसे ज्यादा बिक्री वाली SUV बन गयी हैं। दोस्तों इस कार में आपको New Generation K-Series 1.5- Dual Jet WT इंजन देखने को मिलता है। वही ये SUV स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी के साथ आती है। TATA Punch की परफॉरमेंस को बनाये रखता हैं इसका 6-स्पीड ट्रांसमिशन। इस इंजन द्वारा 103hp की पावर के साथ 137Nm का पीक टॉर्क बनाता है।
20 km का तगड़ा वाला माइलेज
वही बात करे जिसकी वजह से इस SUV की इतनी बिक्री हुई है वह हैं इसका माइलेज, जिसके लिए TATA का दावा हैं की TATA Punch फ्यूल इफीशियंसी को और अच्छा बनाया गया हैं, जिसके बाद इसका न्यू मैन्युअल वेरिएंट 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर और वही ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाला हैं।
स्मार्ट फीचर्स वाला इंटीरियर
TATA Punch SUV के इंटीरियर में आपको 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता हैं जो की वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट के साथ आता है। वही एक और खासियत हैं इसका 360 डिग्री कैमरा, इस कैमरा की सहायता से आप कार के अंदर बैठकर ही कार के चारों तरफ के नज़ारे स्क्रीन पर देख सकते हैं।
कीमतें
भारतीय बाजार में TATA Punch की कीमतें 6.13 लाख रूपए की शुरुवाती एक्स शोरूम शुरू होती हैं वही टॉप वेरिएंट के लिए इसकी कीमतें 10.20 लाख रूपए रहती हैं। इसका मुकाबला Hyundai Exter और Maruti Ignis जैसी SUV के साथ रहता हैं।
यह भी पढ़े –
Bajaj Platina 110 के लल्लनटॉप फीचर और 60 का माइलेज देख हो जाओगे हैरान, जाने कीमत
TVS की इस बाइक ने चटाई सब को धूल,देती है 65Km का माइलेज
एक्टिवा 6G के भारी वार से TVS को पड़ा रोने, अपने धांसू फीचर और कीमत से किया कमाल
KTM Duke 125 को ले जाए मात्र 20 हजार में, जाने इसके फीचर और खुबिया