Tata Punch: देश का लोहा कही जाने वाली कंपनी TATA की गाड़िया हमेशा से ही देश का सम्मान बढ़ाते आयी हैं, पिछले कुछ समय से Tata Punch SUV को लेकर भी ऐसा ही देखा जा रहा हैं। Tata Punch की सेल दिन ब दिन बढ़ते ही जा रही हैं और पिछले 6 महीनो में कुल 1,01,291 यूनिट की बिक्री रिकॉर्ड की गयी हैं। अगर आप भी एक सेफ कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो Tata Punch आपके लिए एक बढ़िया विकल्प बन सकती हैं।
दमदार इंजन के साथ
Tata Punch में आपको मिलता 1.2 लीटर का Revotron इंजन यह काफी पॉवरफुल इंजन हैं जो की 6000 RPM पर 86 PS का मैक्सिमम पावर के साथ 3300 RPM पर 113 Nm का पीक टॉर्क बनाता है। वही कार की परफॉरमेंस को और बेहतर बनाता हैं इसका 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है।
20 km का ममस्त माइलेज
Tata Punch को और ख़ास बना देता हैं इसका मस्त माइलेज जिसके कारण इसकी तरह ज्यादा आकर्षित रहते हैं, दोस्तों कार के मैनुअल टांसमिशन में आपको 20 किलोमीटर प्रति लीटर तो वही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट में 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता हैं। यह एक 5 स्टार NCAP रेटिंग वाली कार हैं।
आरामदायक इंटीरियर
Tata Punch 6 सीटर SUV के इंटीरियर में आपको काफी मस्त फीचर्स मिल जाते हैं जिसमे 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता हैं। वही इसे और लक्ज़री बना देता हैं इसका आटोमेटिक AC, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल की आधुनिक सुविधा। बता दें की Tata Punch बिक्री के मामले में टॉप -10 गाड़ियों में भी बनी रहती है।
कीमतें
भारतीय बाजार में Tata Punch SUV की शुरुवाती एक्स शौरूम कीमत 6.13 लाख रूपए से शुरू रहती हैं वही टॉप मॉडल के लिए यह कीमत 10.20 लाख रूपए के आस पास रहती हैं। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Hyundai Grand I10 Nios, Maruti Suzuki Swift, Hyundai Exter जैसी गाड़ियों के साथ रहता हैं।
यह भी पढ़े –
बहुत जल्द ही आने वाली हैं दादा Yamaha RX 100, अपने गदर लुक के साथ
सिर्फ धाकड़ लोगो की पसंद हैं Bajaj की ये मशहूर बाइक, सिर्फ 40 हजार में मिल जाएगी
Honda SP 125 के धांसू माइलेज ने मार्केट में मचाया धूम, मिल रहा 65 तक का माइलेज
38 हजार के बजट में आ जाएगी Bajaj की ये माइलेज गुरु बाइक, डैशिंग लुक के साथ
Maruti की ये फैमिली कार गुप चुप हो गई हीट, मिल रहा 38 हजार का डिस्काउंट