Tata Mini Nano SUV: टाटा हमेशा से ही देश में सभी के बारे में सोचकर ही गाड़िया बनाता हैं। इसी कड़ी के बीच खबर आयी हैं की TATA बहुत ही जल्द अपनी नयी Tata Mini Nano SUV को लांच करने वाला हैं। इसके लांच से पहले इसकी कुछ डिटेल्स सामने आए यहीं जो आप नीचे पढ़ पाएंगे।
इंटीरियर होगा मस्त
Tata Mini Nano SUV में आपके मनोरंजन का ध्यान रखेगा इसका 8 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम। वही इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट, जैसी कई सुविधाएं मिलने वाली हैं। साथ यह नहीं कार ABS की सेफ्टी के साथ आने वाली हैं।
CNG और पेट्रोल दोनों में उपलब्ध होगी
Tata Mini Nano SUV आपको बाजार में पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होने वाली। CNG वेरिएंट में आपको 1.2 लीटर का इंजन मिलने वाला हैं वही 1.2 लीटर इंजन के साथ पेट्रोल इंजन भी मिलने वाला हैं। वही पेट्रोल वेरिएंट आपको 30 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज मिलगा। CNG वेरिएंट आपको 35 किलोमीटर प्रति किलो CNG के हिसाब से माइलेज देने वाला हैं।
भारतीय बाजार में कीमत
Tata Mini Nano SUV की भारतीय बाजार में कीमतों की बात करे तो यह आपको 3.5 लाख रूपए से 4 लाख रूपए के बीच में देखने को मिलने वाली हैं। टाटा की इस नयी SUV को 2024 के अंत तक पेश किया जाना हैं।
यह भी पढ़े –
अब हर जुबान बोलेगी Keeway का नाम, इतना जबरदस्त लुक, देख रॉयल एनफील्ड आयी सदमे में
Hero और TVS का BP बढ़ाने डिजिटल फीचर्स के साथ एंट्री मारेगी Activa 7G, देखें डिटेल्स
सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर का रेंज, Kratos R Electric, ने हिला दिया मार्केट का सिस्टम
Brezza और Punch से ज्यादा बढ़िया ऑप्शन हैं XUV 3XO, सनरूफ, ADAS, जैसे कई फीचर्स से लोडेड
मारुती के चाहने वालो की लॉटरी, 8 लाख में लांच होगी Maruti suzuki Fronx SUV 2024