Curvv SUV: टाटा मोटर्स भारतीय बाजार की विश्वसनीय कार निर्माता कंपनी है। डीजल-पेट्रोल कारों के अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी कंपनी का दबादबा है। कंपनी अपने लाइनअप को बढ़ाते हुए नई Tata Curvv SUV-कूपे को आधिकारिक तौर पर 7 अगस्त को लॉन्च करने वाली थी लेकिन अब सोशल मिडिया में यह खबर चल रही है कि ये कार 7 अगस्त को नहीं बल्कि 19 जुलाई को लॉन्च होगी, आइये जानते हैं Tata Curvv SUV के बारे में
Tata Curvv SUV फीचर्स
आपको बता दें कि Tata Curvv SUV में एंबिएंट लाइटिंग, मॉडर्न डैशबोर्ड, लेदरेट सीट्स और स्टाइलिश स्टीयरिंग हैंडल समेत कई और खूबियां दिखेंगी। बाद बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें इन्फोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए दो बड़ी-बड़ी स्क्रीन, डिजिटल कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, जेबीएल साउंड सिस्टम और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत और भी काफी सारी खूबियां होंगी।
Tata Curvv SUV रेंज और बैटरी
Tata Curvv SUV में 55-56 kWh (kWh) का बैटरी पैक दिया जा सकता है। यह फुल चार्ज पर 550 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी, इसके आलावा इस कार की टॉप स्पीड भी अच्छी होगी और पावर के मुकाबले यह नेक्सॉन ईवी से बेहतर हो सकती है। कर्व ईवी को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।
Tata Curvv SUV कीमत और लॉन्च डेट
जहां तक कीमत की बात है, तो कंपनी इसे 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर पेश कर सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला अपकमिंग मारुति सुजुकी ईवीएक्स और हुंडई क्रेटा ईवी मॉडल से होगी। वही इसके लॉन्च डेट की बात की जाये तो सोशल मिडिया पर चल रहे खबरों के मुताबिक आप लोगो को बता दें कि ये कार 19 जुलाई को लॉन्च हो सकती है।
यह भी पढ़े-
190KM रेंज वाला Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, देखिये फीचर्स और कीमत की डिटेल
शाही लोगो के लिए जल्द आ रही है BMW 5 Series LWB कार, लुक देखते ही दीवाने हो जायेंगे आप
Ertiga की हेकड़ी निकालने आई Toyota की मिनी Innova, लाजवाब फीचर्स के साथ माइलेज भी जबरजस्त
17 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके अपना बनाए M2GO X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कैसे?