Tata Altroz Racer: देश की नंबर 1 कार निर्माता कंपनी TATA कुछ ही समय में Tata Altroz Racer कार की पेशकश करने वाली हैं। कार अभी काफी चर्चा में आए चुकी हैं क्युकी इसका स्पोर्ट लुक और चटक रंग के साथ आने सभी को बहुत आकर्षित कर रहा हैं। कार से जुडी कुछ डिटेल्स हमारे पास आ गयी हैं वो आप नीचे पढ़ पाएंगे।
रेसिंग इंजन के साथ Tata Altroz Racer
Tata Altroz Racer कार में आपको काफी पॉवरफुल इंजन दिया जा रहा हैं क्युकी यह एक रेसिंग टाइप कार हो सकती हैं, इसीलिए इसका इंजन भी काफी ज्यादा लाजवाब रहेगा। इसमें आपको 1.2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने वाला हैं जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया हैं। इस इंजन द्वारा 120 Bhp की मैक्सिमम पावर के साथ 170 Nm का गजब का पीक टॉर्क बनाया जाएगा। तेज रफ्तार पसंद करने वाले लोगो के लिए एक बेहतर विकल्प बनेगी, लेकिन ध्यान रहे दोस्तों हमे ट्रैफिक नियमो का पालन करते हुए ही ड्राइव करना चाइये।
26 km का मस्त माइलेज
वही इसके माइलेज को लेकर भी काफी अच्छी खबर सामने आयी हैं, कार स्पीडी होने के साथ साथ माइलेज के लिए भी काफी अच्छी होने वाली हैं। इसके पेट्रोल वेरिएंट में आपको 19 से 26 किलोमीटर प्रति लीटर का मस्त वाला माइलेज मिल सकता हैं वही इसके CNG वेरिएंट में आपको 26kg/km का माइलेज मिल सकता हैं।
इंटीरियर भी झक्कास
Tata Altroz Racer कार का इंजन जीता पॉवरफुल और स्पीडी रहेगा उतना ही मस्त इसका इंटीरियर भी रहने वाला जिसमे आपको काफी मस्त सुविधाएँ मिलने वाली हैं। मनोरंजन के लिए इसमें आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला हैं जो की एंडॉयड ऑटो के सपोर्ट के साथ आएगा।
कम्फर्ट में भी नंबर 1
इसके अलावा कम्फर्ट के लिए वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, एयर प्यूरीफायर, वॉयस कमांड वाला सनरूफ, स्मार्टफोन के लिए वायरलेस चार्जर और आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा भी मिलने वाली हैं। वही सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें आपको 6 एयरबैग्स के साथ 360 डिग्री कैमरा भी मिलने वाला हैं।
इतनी होगी कीमत
भारतीय बाजार में Tata Altroz Racer कार की शुरुवाती कीमतें 6.10 लाख रूपए से लेकर 8.80 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान बताया जा रहा हैं। कार अपने मस्त कलर और रेसिंग फील के लिए जानी जा रही हैं। वही इसका मुकाबला Maruti Baleno और Toyota Glanza जैसी कार के साथ सकता हैं।
यह भी पढ़े –
बहुत जल्द ही आने वाली हैं दादा Yamaha RX 100, अपने गदर लुक के साथ
सिर्फ धाकड़ लोगो की पसंद हैं Bajaj की ये मशहूर बाइक, सिर्फ 40 हजार में मिल जाएगी
Honda SP 125 के धांसू माइलेज ने मार्केट में मचाया धूम, मिल रहा 65 तक का माइलेज
Maruti की ये फैमिली कार गुप चुप हो गई हीट, मिल रहा 38 हजार का डिस्काउंट
38 हजार के बजट में आ जाएगी Bajaj की ये माइलेज गुरु बाइक, डैशिंग लुक के साथ