Tata Altroz: देश में Tata Altroz कार की काफी ज्यादा डिमांड हैं इस बात का अंदाजा इस इस चीज़ से लगाया जा सकता हैं की इस कार पर फ़िलहाल ग्राहकों को 8 सप्ताह तक का भी वेटिंग पीरियड देखने को मिल रहा हैं। Tata Altroz में मिलने वाली सेफ्टी, माइलेज और इंजन पावर इसकी लोकप्रियता का एक बड़ा कारण हैं।
3 इंजन ऑप्शन में
Tata Altroz में आपको 3 इंजन ऑप्शन दिए जाते हैं जिसमे पहला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड, दूसरा 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और तीसरा 1.5 लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन का रहता हैं। तीनो इंजन काफी ज्यादा हाई पावर बनाते हैं और कार को तगड़ी परफॉरमेंस देता हैं।
26 km तक का माइलेज
Tata Altroz में मिलने वाले माइलेज की बात की जाएं तो इसके पेट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिशन में आपको 20 किलोमीटर प्रति लीटर वही इसके डीजल इंजन में 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है, कार के पेट्रोल टर्बो वेरिएंट में 18 किलोमीटर प्रति लीटर वही CNG वैरिएंट में सबसे ज्यादा 26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देखने को मिलता है।
इंटीरियर के मस्त फीचर्स
Tata Altroz इंटीरियर फीचर्स की बात करेंगे तो इसमें आपको एक 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता हैं जो की एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता हैं। बाकी हाइट एडजस्टेबल कम्फर्ट ड्राइवर सीट, रियर पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एडजेस्टेबल हेडलाइट्स, रेन सेंसिंग वाइपर, पावर एंटीना जैसे कई मस्त फीचर्स दिए गए हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में Tata Altroz की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 6.70 लाख रूपए से रहती हैं वही टॉप वेरिएंट के लिए यह कीमत 12 लाख रूपए तक जाती हैं। इसका मुकाबला मार्केट में Hyundai i20, Maruti Suzuki Baleno, और Toyota Glanza जैसी कार से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
मम्मी की शेरनी के लिए आ गई Electric Cycle RDY E–Series साइकिल, कीमत मात्र इतनी…
बुलेट का काल बनकर आया QJ Motor SRC 500 बाइक, मात्र 27,971 रुपए में अपना बनाने का मौका
बुलट का बाप बनकर आने वाली हैं Kawasaki की ये भौकाली बाइक, हाई पावर इंजन ने उड़ाया गर्दा
रॉयल एनफील्ड की वाट लगाने आई Yamaha XSR 155 धाकड़ बाइक, मात्र 22489 हजार रुपए देकर लाए घर