Tata Altroz : भारतीय मार्केट में आज के समय में कार को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है इसका मुख्य कारण यह है कि सभी लोग अपने एक ऐसी कार की तलाश कर रहे हैं जो उनके डेली दिनचर्या में काम आ सके भारत की कार बनाने वाले कंपनी अपनी न्यू फोर व्हीलर कार Tata Altroz के मॉडल को लॉन्च कर दिया गया है. अगर इस गाड़ी की और जानकरी दी गयी हैं.
Tata Altroz Features
Tata Altroz ने इस कार में सभी तरह के Features दिया है जो हमारे डेली दिनचर्या में काम आते है इसमें मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार से है जिसमें फ्रंट और रियर पावर विंडो,हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर , लैदर स्टीयरिंग व्हील , एडजस्टेबल हेडलाइट्स, फ्रंट और रियर फॉग लाइट्स, पावर एंटीना, रेन सेंसिंग वाइपर, अलॉय व्हील्स, ABS चार्जिंग पोर्ट आदि जैसी कई बेहतरीन फीचर्स दिया गया है इस कार में मिलने वाला Features बहुत ही बढ़िया है क्योंकि इसके प्राइस के तरफ हमे एक बार जरुरी देखना चाहिए ।
Tata Altroz Engine
जब इस कार को इंडिया में लॉन्च किया गया तब इसमें मुख्य रूप से तीन वेरिएंट दिया गया था पहला वेरिएंट में 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है कार का इंजन यह बेस इंजन है जो 85 bhp की पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है । इस कार के दूसरे वेरिएंट में
1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड iCNG इंजन के साथ आता है यह CNG किट के साथ आने वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का CNG वर्जन है। CNG मोड में यह इंजन 72.4 bhp की पावर और 103 Nm टॉर्क देता है. यह भी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है इसका तीसरा और लास्ट वेरिएंट में 1.5 लीटर Revotorq डीजल इंजन दिया गया है कार का यह इंजन सबसे दमदार इंजन है जो 90 bhp की पावर और 200 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन भी सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ बनाया गया है अगर आप कार को खरीदते समय आप तीसरे वाले वेरिएंट के साथ जाते है तो आपके लिए बढ़िया साबित हो सकता है ।
Tata Altroz Price
जब इंडिया में इस कार को लॉन्च किया गया था तब लोगों ने इसको बहुत ज्यादा पसंद किया इस कार की शुरूआती कीमत 6 लाख रुपए है लेकिन इसके टॉप मॉडल लेने के लिए आपको 12 लाख रुपए खर्च करने पड़ सकते है TATA के एक्स शोरूम से इसकी बुकिंग करवा सकते है ।
यह भी पढ़े :
Market में राज करने उतरी, दमदार फीचर्स के साथ कंटाप लुक वाली Bajaj Pulsar 250F देखे कीमत
KTM का जलवा कायम रखने लांच हुई एक और नयी डैशिंग बाइक, खरीदने से रोक ही नहीं पाओगे
Hero New Xtreme 160R माइलेज में धाकड़ फीचर्स भी है लल्लन टॉप और कीमत होगी ग्राहकों की बजट में..!