Suzuki V–Strom 800 DE: सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी प्रीमियम एडवेंचर बाइक वी-स्ट्रॉम 800डी को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 10.30 लाख रुपये रखी गई है। जिसका वज़न 232 किग्रा है और इसकी ईंधन टंकी की क्षमता 20 लीटर है। ये बाइक आपको करीबन 22kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगी।
Suzuki V–Strom 800 DE सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE में 220 मिमी ट्रैवल और 220 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ दोनों सिरों पर शोवा सस्पेंशन के साथ परफेक्ट फेयरिंग क्रेडेंशियल्स हैं। सस्पेंशन दोनों सिरों पर एडजस्टेबल है, जबकि फ्रंट और रियर में डुअल-चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक द्वारा पावर कंट्रोल करने का ऑप्शन दिया गया है। 21 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर स्पोक व्हील इसकी ऑफ-रोड आइडेंटिटी को मजबूती से आगे बढ़ाते हैं।
Suzuki V–Strom 800 DE इंजन और माइलेज
सुज़ुकी वी-स्ट्रॉम 800de 776cc bs6 इंजन द्वारा संचालित है, जो 83 bhp की शक्ति और 78 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, सुज़ुकी वी-स्ट्रॉम 800de एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस वी-स्ट्रॉम 800de बाइक का वज़न 232 किग्रा है और इसकी ईंधन टंकी की क्षमता 20 लीटर है। Suzuki V–Strom 800 DE का एआरएआई माइलेज 22kmpl है।
Suzuki V–Strom 800 DE कीमत
Suzuki V–Strom 800 DE की कीमत रुपये 10,30,000 है, इसमें 776 cc छह स्पीड मैनुअल इंजन है, और इसका वज़न 232 किलोग्राम है|होंडा xl750 ट्रांसल्प की क़ीमत 10,99,990 755 cc छह स्पीड मैनुअल इंजन के साथ, और वज़न 208 किलोग्राम के साथ रुपए है।
ये भी पढ़े-
सपनों का राजकुमार बनकर आया Honda CD110 Dream बाइक,महज Rs. 1,470 रुपए की आसान किस्तों पर ले आए घर
बुलट की अकेले ही घेराबंदी करने के लिए काफी हैं Honda की ये रापचिक बाइक, दकदम बिंदास लुक
कॉलेज में आपका रुतबा बढ़ाने के लिए बेस्ट हैं Royal Enfield की ये क्रूजर बाइक, नए फीचर्स से हैं लबालब
बाजार में छा गई Hero Xoom 160, माइलेज इतना जबरजस्त की आप भी कहेंगे वाह…
कोई नहीं है Triumph Tiger 800 XR के टक्कर मे..धूम मचाया ये बाइक,महज 73 हजार देकर ले आये घर