Suzuki V-Strom 800 DE: रेसिंग बाइक से लेकर स्पोर्टी लुक वाली बाइक तक सभी की आज के समय में भारतीय बाजार में बहुत डिमांड हैं इसलिए कंपनिया अपनी बढ़िया बाइक को भारतीय बाजार में उतारने में लगे हुए हैं। फ़िलहाल Suzuki ने अपनी मस्त डैशिंग लुक वाली बाइक Suzuki V-Strom 800 DE को पेश किया हैं। दिखने में मस्त ये बाइक सभी को बहुत पसंद आ रही हैं।
776CC का तगड़ा इंजन
Suzuki V-Strom 800 DE एक बहुत ही ज्यादा पॉवरफुल इंजन वाली बाइक हैं, यह 800CC सेगमेंट में उतारी गयी हैं। इंजन के बात करे तो इसमें 270-डिग्री क्रैंकशाफ्ट 776cc वाला लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया जा रहा है, यह इंजन 84.3PS की पावर के साथ 78Nm का टॉर्क बनाता है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ इसे जोड़ा गया है।
27 km का लंबा माइलेज
बाइक के डैशिंग और स्पोर्टी लुक के साथ साथ इसे ख़ास बनाते हैं इसका किफायती माइलेज, इस बाइक में आपको 27km/l का तगड़ा माइलेज देखने को मिलने वाला हैं जो की आपके लंबे सफर पर आपका बहुत साथ देने वाला हैं।
फीचर्स से भरपूर
Suzuki V-Strom 800 DE में आपको वर्टिकली स्टैक्ड हेक्सागोनल LED हेडलाइट, इंडीकेटर्स और टेललाइट्स काफी अट्रैक्टिव लगती हैं। फीचर्स के तौर पर इसमें डे और नाईट सेटिंग वाला डिजिटल डिस्प्ले मोड वाला 5 इंच कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलता है। साथ ही स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए बाइक के कंसोल के बाईं ओर एक USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है।
कीमतें
भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमतों की बात करे तो यह 10.30 लाख रूपए के आस पास रहती हैं। इसका मुकाबला होंडा एक्सएल750 ट्रांसलैप, ट्रायम्फ टाइगर 900 और बीएमडब्ल्यू एफ 850 जीएस जैसी बाइक के साथ रहता है ।
यह भी पढ़े –
मात्र 6 लाख में आपकी होगी Maruti Brezza, देख लीजिये कैसे
Honda की इस सेडान को खूब पसंद कर रहे ग्राहक, कातिलाना लुक के दीवाने
BAJAJ PLATINA 110 हैं कम्फर्ट की रानी, सिर्फ 20 हजार में ले जाइये घर
KTM के तोते उड़ा रही Yamaha की ये नयी डैशिंग बाइक, 45 km माइलेज