Suzuki की इस पावरहाउस बाइक की हो रही वापसी, 1340 CC का बूस्टर इंजन

Mayur Gawhade
4 Min Read

Suzuki Hayabusa: टू-व्हीलर और फोर व्हीलर निर्माता कंपनी Suzuki जाना अपनी बढ़िया कार के लिए जानी जाती हैं वही दूसरी ओर यह दमदार पावर वाली सुपर बाइक बनाने के लिए भी मशहूर हैं। ऐसी ही एक पॉवरफुल सुपरबाइक हैं Suzuki Hayabusa, जो की अब वापसी होने जा रही हैं। बाइक बहुत ही पॉवरफुल हैं और दमदार फीचर्स से लेस हैं।

1340 CC का झक्कास इंजन

Suzuki Hayabusa सुपर बाइक में आपको 1340 CC का एकदम झक्कास इंजन देखने को मिलता हैं। यह एक इन-लाइन फोर-सिलेंडर, DOHC इंजन हैं जो की 190 PS की घातक पावर के साथ 150 Nm का पीक टॉर्क बनाता हैं।

17 km का माइलेज

बाइक में आपको तीन राइडिंग मोड्स देखने को मिल जाते हैं जिसमे – फुल पावर, B-मोड, और C-मोड शामिल हैं। अलग अलग तरह के रास्तो पर चलाने के लिए राइडर मोड सेलेक्ट कर सकते हैं। सुपरबाइक होने के बात भी यह 17 km/l का माइलेज देती हैं जो की अपने आप में बहुत ख़ास हैं।

सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं

जब गाड़ी की स्पीड बढ़ती हैं तो इसमें सेफ्टी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, सुजुकी ने इसमें काफी सेफ बनाने की पूरी कोशिश की हैं, इसमें आपको एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं। बाइक में आपको सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम मिलेगा जो की एंटी-लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम के साथ आएगा एक्टिव स्पीड लिमिटर, और हिल होल्ड कंट्रोल सिस्टम की एडवांस सुविधा भी इसमें जोड़ी गयी हैं।

आरामदायक सीट

Suzuki Hayabusa
Suzuki Hayabusa

Suzuki Hayabusa जब सड़क पर उड़ती हैं तो इसके राइडर का कम्फर्टेबले होना बहुत जरुरी हैं, इसी के लिए इसमें हैंडल बार पर क्लिप, एडजस्टेबल फुटपेग्स के साथ एक आरामदायक सीट ऑफर की जाती हैं। राइडर को बाइक में बिलकुल लक्ज़री फीलिंग आती हैं।

नए फीचर्स और डिज़ाइन

फीचर्स के तौर पर इसमें राइडर को बाइक की सभी जरुरी जानकारी रियल टाइम में पहुंचाने के लिए फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता हैं। साथ ही LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स के साथ अट्रैक्टिव ग्राफ़िक वर्क भी बाइक पर देखा जा सकता हैं, जो इसे बोल्ड और स्टाइलिश लुक देता हैं।

भारतीय बाजार में कीमत

कीमतों की बात कर ली जाये तो Suzuki Hayabusa की भारतीय बाजार में शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत ₹16.90 लाख से ₹17.70 लाख रूपए के बीच में रहती हैं। इसका मुकाबला हाई सेगमेंट बाइक जैसे ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस और बीएमडब्ल्यू आर 1250 आर के साथ रहता हैं।

यह भी पढ़े –

प्रीमियम लुक वाली Lambretta Elettra देती है 135km की रेंज, मात्र 35 मिनट में फुल चार्ज..!

Bajaj की ये नयी बाइक लगाएगी KTM के शोरूम में सेंध, नए फीचर्स आये सामने

आपकी फेवरेट Pulsar को सिर्फ 25 हजार में खरीदने का सुनहरा मौका, जल्दी करे

गोली की रफ्तार से बिक रही Yamaha की ये बाइक, रापचिक लुक और माइलेज

अचानक से जाग उठी Kia की ये SUV, ग्राहकों को आने लगी पसंद, देखिये डिटेल्स

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment