Suzuki Gixxer SF 150: सुजुकी की शानदार और पावरफुल बाइक Suzuki Gixxer SF 150 है, जिसके लॉन्च होने के बाद ही कई लोगों ने खरीदा था और सभी लोगो को यह बाइक काफी ज्यादा पसंद आई थी वही अब वर्तमान में भी ये बाइक बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है और लोग इस बाइक को खरीदना पसंद करते हैं। आपको बता दें कि इस बाइक में डिजिटल ट्रिप मीटर, और स्मार्ट की स्विचिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Suzuki Gixxer SF 150 फीचर्स
Suzuki Gixxer SF 150 में डिस्क ब्रेक्स, LED हेडलाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल तथा एनालॉग मीटर, एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन (EFI), फ्यूल गेज, डिजिटल ट्रिप मीटर, और स्मार्ट की स्विचिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Suzuki Gixxer SF 150 इंजन और माइलेज
Suzuki Gixxer SF 150 में 155 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 13.6 PS @ 8000 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 12 L है और यह बाइक 45 kmpl का माइलेज देती है| सुजुकी गिक्सर एसएफ 150 की अधिकतम गति लगभग 127 किमी/घंटा है।
Suzuki Gixxer SF 150 कीमत
Gixxer SF 150 की कीमत भारत में 1,37,535 रुपये से शुरू होती है और 1,46,333 रुपये तक जाती है। सुजुकी जिक्सर एसएफ 150 के 2 वेरिएंट्स हैं जिसमें सुजुकी जिक्सर एसएफ 150 स्टैंडर्ड और सुजुकी जिक्सर एसएफ 150 राइड कनेक्ट एडिशन शामिल हैं।
ये भी पढ़े-
पेट्रोल बाइक का खेल खत्म करने जल्द आ रही है 160Km रेंज वाली Hero Electric Splendor बाइक
बिना लाइसेंस के चलाएं Hop Electric Scooter, सिंगल चार्ज में चलेगी 125 किलोमीटर
Matter AERA: ये है देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत मात्र इतनी, देखें
कोई भी तंत्र मंत्र से नहीं रुक रही नयी Swift की बिक्री, लोगो को भाए इसके स्मार्ट फीचर्स और सेफ्टी
Girlfriend को काफी ज्यादा पसंद आएगी Honda Hornet 2.0 बाइक, लॉन्ग ड्राइव के लिए है परफेक्ट