Suzuki Gixxer 150: अभी तक आपने सिर्फ सुजुकी की कर के बारे में यह सुना होगा लेकिन आज हम आपके लिए सुजुकी की एक ऐसी स्पोर्ट बाइक लेकर आए हैं जिसे आप 50,000 रुपये से भी कम कीमत में अपना बना सकते है। आपको बता दें कि Suzuki Gixxer 150 में 155 cc air-cooled इंजन दिया गया है ये बाइक 45 kmpl का माइलेज देती है| वैसे तो इसकी कीमत 1.35 से लेकर Rs 1.41 लाख (एक्सशोरूम, दिल्ली) है, लेकिन आप इसे OLX पर जाकर 50,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते है।
Suzuki Gixxer 150 डिज़ाइन और फीचर्स
Suzuki Gixxer 150 Bike एक आकर्षक और स्पोर्टी डिजाइन के साथ आती है. इसमें एक शार्प हेडलाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट और स्लीक टेल सेक्शन मिलता है. यह कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध है, जो युवाओं को काफी पसंद आते हैं. वही अगर इसके फीचर्स की बात की जाये तो इसमें टेलिस्कोपिक सस्पेंशन (आगे) और सविंग आर्म सस्पेंशन (पीछे) डिस्क ब्रेक (आगे और पीछे) सिंगल-चैनल एबीएस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,LED हेडलाइट जैसे अन्य फीचर्स देखने को मिलते है। इसमें सिंगल-चैनल एबीएस (Anti-Lock Braking System) का ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा, दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस देते हैं
Suzuki Gixxer 150 इंजन और माइलेज
Suzuki Gixxer 150 में 155 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 13.6 PS @ 8000 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 12 L है और यह 45 kmpl का माइलेज देती है|
Suzuki Gixxer 150 कीमत
आपको बता दें कि भारतीय बाजार में Suzuki Gixxer 150 की कीमत 1.35 से लेकर Rs 1.41 लाख (एक्सशोरूम, दिल्ली) है, लेकिन आप इसे OLX पर जाकर 50,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते है। OLX पर Suzuki Gixxer 150 सेकंड हैंड बाइक मात्र 46 हजार रुपये में मिल जाएगी। जिसे अभी तक 42,000 km तक चलाया जा चूका है।
यह भी पढ़े-
बुलेट का काल बनकर आया QJ Motor SRC 500 बाइक, मात्र 27,971 रुपए में अपना बनाने का मौका
Maruti Suzuki Jimny की कीमत ने उड़ाई Mahindra Thar का होश, कीमत जान कर हुई इसकी छूटी
मम्मी की शेरनी के लिए आ गई Electric Cycle RDY E–Series साइकिल, कीमत मात्र इतनी…
महिंद्रा थार को कड़ी टक्कर दे रही है Force Gurkha 5-Door, कीमत जानकर हैरान हो जायेंगे आप
8 कलर ऑप्शन्स और 170Km की रेंज के साथ लॉन्च हुई iVoomi JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर