Suzuki की यह धांसू लुक वाली स्कूटी देती हैं लल्लनटॉप फीचर, जाने इसकी कीमत

Nikhil Kumar
3 Min Read
Suzuki Burgman Street 125

Suzuki Burgman Street 125 : भारतीय बाजार की एक बहुत शानदार स्कूटी जिसका नाम सुजुकी बुर्गमैन स्ट्रीट 125 है. यह स्कूटी भारतीय बाजार में बहुत चर्चा में आ रही है. यह स्कूटी भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट और 13 बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ में उपलब्ध है. इसी के साथ ही यह 125 सीसी के सेगमेंट के साथ में आती है और इसमें नई टेक्नोलॉजी के फीचर का खास तौर पर बहुत ध्यान दिया गया. यह स्कूटी सिरी तौर पर टीवीएस एंटॉरक जैसी स्कूटी को बहुत कड़ी टक्कर देती है क्योंकि यह एक दिखने में लाजवाब और कातिल स्कूटी में से एक है.अगर आप भी धांसू स्कूटी खरीदने सोच रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है.

Suzuki Burgman Street 125 Feature 

अगर इस स्कूटी के फीचर की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा बहुत से फीचर दिए गए हैं, जैसे की की डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंगपोर्ट, ब्लूटूथकनेक्टिविटी, सीट के अंदर 21 लीटर का स्टोरेज, कैरी हुक, इसके अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट, टर्न सिंगल लैंप जैसी बहुत सी सुविधाएं इसमें दी जाती है, 

Suzuki Burgman Street 125 Engine

अगर इस स्कूटी के इंजन की बात करें तो इसमें 124 सीसी का फोर स्ट्रोक का सिंगल सिलेंडर इंजन इसमें दिया जाता है. जो की 10 एमएम की टॉर्क के साथ में 8.6Ps की पावर को जनरेट करके देता है. साथी इस स्कूटी में 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है जो कि लगभग इसको 48 Kmpl तक का जबरदस्त माइलेज निकाल करके देता है. 

Suzuki Burgman Street 125
Suzuki Burgman Street 125

Suzuki Burgman Street 125 Price

सुजुकी की इस स्कूटी के कीमत की बात करें तो यही स्कूटी भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट के साथ में उपलब्ध है. इस स्कूटी की शुरुआती कीमत 1,09,752 लाख रुपया से लेकर इसकी कीमत 1,32,173 लाख रुपया तक जाती हैं. इस स्कूटी में  गलत कलर दिए जाते हैं जिसमें से इनका ग्रे कलर बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है. 

यह भी पढ़े :

स्टाइल और किफायत का दूसरा नाम बन जाएगी Swift 2024, टूट पड़े हैं ग्राहक

लांच होते ही घर ले आना नयी Yamaha RX 100, शोरूम से प्रीमियम लुक के साथ

Tata Altroz के फीचर देख Creta आई चिंता में, इतनी सी कीमत में ले जाए घर

सेफ्टी और लक्ज़री का नामुमा बन गयी नयी Brezza CNG, मिले ये मस्त सेफ्टी फीचर

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment