Suzuki Access Electric: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट लगातार अपना विस्तार कर रहा है, सेगमेंट में एक से बढ़कर एक नए शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हो रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि काफी पसंद किए जाने वाली कंपनी Suzuki बहुत जल्द ही अपनी फेमस स्कुटी Access का इलेक्ट्रिक वेरिएंट पेश करने वाली है। लांच से पहले इस स्कूटर की रेंज और फिचर्स से काफी सारी डिटेल्स सामने आ रही है जो हम आपको बताने वाले हैं।
नए फिचर्स के साथ Suzuki Access Electric
Suzuki Access Electric में कई सारे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलने वाले है। सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह इसमें भी रिप्लेसेबल बैटरी वाली सुविधा मिल सकती है। इसमें एक AC synchronous इलेक्ट्रिक मोटर मिलने वाली है।
डिजाइन अपग्रेड
डिज़ाइन के मामले मे Suzuki Access Electric का प्रोटोटाइप अपने बर्गमैन इलेक्ट्रिक के जैसा ही देखने को मिल रहा है। स्टाइल और बॉडी कंपोनेंट ICE मॉडल के समान ही है।
ब्रेकिंग सेफ्टी
ब्रेकिंग सेफ्टी के लिए इसमें Dual front और Single rear डिस्क ब्रेक मिलने वाले हैं। आरामदायक सफर के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एक मोनोशॉक यूनिट मिलने वाली है। स्कूटर ब्लू कलर स्कीम मे पेश किया जा सकता है।
80km की लंबी रेंज
इलेक्ट्रिक स्कूटर मे सबसे जरूरी रहती है उसकी रेंज और पावर, Suzuki Access Electric मे आपको काफी बड़ा बैटरी पैक और लंबी रेंज देखने को मिल सकती है। स्कूटर मे लिथियम-आयन बैटरी मिलने वाली है। इसमें मिलने वाली पावरफुल मोटर 4kw की पावर और 18Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी। Suzuki Access Electric की टॉप स्पीड 60 किमी/घंटा होने वाली है। वही एक बार इस स्कूटर को पूरा चार्ज करने के बाद यह 80Km की रेंज देने में सक्षम रहेगा।
भारतीय बाजार में कीमतें
भारतीय बाजार में Suzuki Access Electric की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत 1.2 लाख रुपए के करीब रहने की उम्मीद है। वही भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Bajaj Chetak Electric, TVS iQube और upcoming Honda Activa इलेक्ट्रिक से रहने वाला है।
यह भी पढ़े–
देश में आया ये अजूबा इलेक्ट्रिक स्कूटर, दे रहा 130km की नॉन स्टॉप रेंज, कीमत सिर्फ इतनी
Mahindra XUV 3XO की माइलेज डिटेल्स ने सबको कर दिया हक्का बक्का, मिलेगा इतना किफायती माइलेज
Punch को मटकना भुला देगी ये नयी प्रीमियम SUV, फीचर्स देख रह जायेगे दंग
मात्र ₹5,728 की आशन क़िस्त पर अपना बनाये इस भोकाली लुक वाली बुलेट को देखे डिटेल्स
Honda के नए स्कूटर ने निकाल डाली Hero की दादागिरी, 50km माइलेज ने दिया शॉक