Splendor Plus XTEC 2.0: अगर आप भी हाल में लांच हुई Splendor Plus XTEC 2.0 वेरिएंट को घर लाना चाहते हैं वो भी फाइनेंस की सुविधा का इस्तेमाल करके तो आप हमारे द्वारा बताये गए प्लान का यूज़ करके इस आधुनिक बाइक को अपना बना सकते है। फ़िलहाल इस बाइक ने ग्राहकों का बहुत ध्यान खींच रखा हैं। आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ Splendor Plus XTEC और भी ज्यादा पॉपुलर बन गयी हैं।
सिर्फ 10 हजार के पेमेंट में ले जाओ घर
देखिये Splendor Plus XTEC 2.0 की ऑन रोड कीमत 96,000 रूपए के आस पास आ जाती हैं, अगर आप इसके 36 महीनो वाले EMI प्लान को लेते हैं और आपका ब्याज दर 9.7% का रहता हैं तो आपको इसके लिए 10,000 रूपए का डाउन पेमेंट करना होगा और बाकी कीमत का लोन आपको दिया जाएगा जिसकी मासिक EMI 2,800 रूपए लगभग देना होगा 36 महीनो के लिए। ऐसे आप इस बाइक को आसान किस्तों में घर ले जा पाएंगे।
94 km का माइलेज
Splendor Plus XTEC 2.0 में आपको मिल जाता हैं 97.2 cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन, यह इंजन बाइक को 8000rpm पर 8.02PS और 6000rpm पर 8.05Nm का टॉर्क बनाकर देता है, वही इसे 4-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। कहा जा रहा हैं की इस नयी बाइक का माइलेज हाईवे पर आपको 94 किलोमीटर प्रति लीटर तक का भी देखने को मिल सकता हैं।
नयी टेक्नोलॉजी के साथ
Splendor Plus XTEC 2.0 में आपको फीचर्स के तौर पर आपको मिल जाता हैं एक फुल-LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल और LED हेडलाइट के ऊपर एक ब्राइट एलईडी DRL हैं। इसमें लगा मीटर एक डिजिटल कंसोल हैं जो की बाइक की स्पीड, फ्यूल लेवल, ओडोमीटर और रियल-टाइम माइलेज बताता है। इसके अलावा कुछ एडवांस फीचर्स जैसे कॉल और SMS अलर्ट के लिए यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़े –
Honda NX500 के लॉन्च से TVS Apache को कड़ी टक्कर, मार्केट में मची हलचल
मार्केट में धूम मचा रही N150 Pulsar, जानिए इसके धांसू फीचर्स
Honda Hornet 2.0 की कीमत से TVS को लगा झटका, जानकर हो जाएंगे हैरान
Honda की इस कार पर मिल रहा है 88 हजार का डिस्काउंट, सेफ्टी और फीचर्स में बेजोड़
Honda CD 110 Dream का कंटाप माइलेज, सभी को कर रहा हैरान, दीवानों की पहली पसंद