Maruti WagnR: देश में कार की डिमांड अब तेजी से बढ़ रही हैं, आम आदमी के बीच भी अब अपने खुद की कार का क्रेज बहुत ज्यादा हैं लेकिन इनकी कीमत भी इतनी ही रहती हैं की हर आदमी खरीद नहीं सकता। इसीलिए हम आपके लिए एक बढ़िया जानकरी लेकर आये हैं जिससे आप Maruti WagnR की मस्त कार को काफी कम कीमत में खरीद पाएगे।
इंजन पॉवरट्रेन
Maruti WagnR में आपको दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलते हैं जिनमे पहला 1-लीटर यूनिट रहती हैं जिसमे 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT का ऑप्शन मिलता हैं वही दूसरा इंजन यूनिट 1.2-लीटर वाला रहता हैं जिसमे 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT का ऑप्शन मिलता है।
34km का तगड़ा माइलेज
Maruti WagnR को ग्रहक इसीलिए भी पसंद करते हैं क्युकी इसमें उन्हें बढ़िए माइलेज मिल जाता हैं, इसके पेट्रोल मैन्युअल और आटोमेटिक वेरिएंट द्वारा 25 किलोमीटर प्रति लीटर तो वही इसके CNG वेरिएंट द्वारा 34 km/kg तक का किफायती माइलेज मिल जाता हैं जो की काफी अच्छा हैं।
इतनी हैं शोरूम कीमत
बात की जाये कार की कीमतों की तो देश में इसे 5.60 लाख रूपए की शुरुवाती कीमतों से बेचा जाता हैं वही इसके टॉप वेरिएंट की लिए यह कीमत 7.50 लाख रूपए तक जाती हैं। कई बार इतनी कीमत चुकाना भी मुमकिन नहीं होता तो आप सेकंड हैंड कार खरीद सकते हैं यह आपको काफी कम कीमतों मिल जाएगी। ऐसी ही एक कार की जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।
सिर्फ 2.35 लाख में खरीदें
दरअसल ऑनलाइन वेबसाइट CarDekho पर फ़िलहाल एक 2012 मॉडल की Maruti Wagon R VXI को लिस्ट किया गया हैं जो की ग़ज़िआबाद RTO पर रजिस्टर हैं। इसे आजतक सिर्फ 90,000 km ही चलाया गया हैं और कंडीशन आप ऊपर फोटो में देख सकते हैं। आप चाहे तो इस वेबसाइट से कार को सिर्फ 2.35 लाख रूपए में खरीद सकते हैं और EMI का फायदा भी उठा सकते हैं।
यह भी पढ़े –
मात्र 24,000 रुपये में मिल रहा है Hero Splendor Plus बाइक, फिर मत कहना कि बताया नहीं
हजारो यूनिट की बिक्री के साथ टॉप पोजीशन पर गयी Maruti Fronx, दमदार डिज़ाइन के साथ माइलेज हैं खासियत
बार-बार नहीं आता ऐसा मौका Hero Glamour Xtec बाइक मिल रहा है मात्र 21,069 हजार रुपए की डाउन पेमेंट पर
1.80 लाख की छोटी कीमत पर घर लाएं Hyundai i10 कार, ऐसे खरीदें कम कीमत में