Skoda Superb: भारतीय बाजार में स्कोडा अपनी कई नई-नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं, जो प्रीमियम फीचर्स और दमदार इंजन से लैस होगी.वही आज हम बात कर रहे हैं Skoda Superb की, जिसे 3 अप्रैल, 2024 को लॉन्च किया गया था और लॉन्चिंग के बाद से ही ये कार मार्केट में छा गई है, आइये जानते है Skoda Superb के बारे में विस्तार से…
Skoda Superb फीचर्स
इस शानदार Skoda Superb गाड़ी में कई दमदार फीचर्स उपलब्ध करवाए गए हैं, जिसमें 10.2 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले वायरस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9.1 इंच टच स्क्रीन इनफॉर्मामेंट स्क्रीन वायरलेस चार्जिंग और टेक्नोलॉजी से जुड़े अन्य कई दमदार फीचर्स शामिल हैं।
Skoda Superb इंजन
इस शानदार गाड़ी के इंजन की बात की जाए तो, इसमें 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर दमदार इंजन देखने को मिलने वाला है, जिसकी सहायता से यह गाड़ी शानदार परफॉर्मेंस निकाल कर देने वाली है, इसका इंजन 187 बीएचपी की पावर के साथ 320 एनएम का पीक टार्क जनरेट करने की क्षमता रखती है।
Skoda Superb कीमत
वही अगर Skoda Superb के कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में Skoda Superb की क़ीमत दिल्ली में 61.21 लाख रुपए है।
ये भी पढ़े-
भारतीय लोगो की पहली पसंद बनी Hyundai Creta N Line कार, जानें खासियत
Toyota Rumion सभी गाड़ियों को दे रही है कड़ी टक्कर, माइलेज में सबकी बाप
पापा की छोरियो के लिए परफेक्ट है Suzuki Burgman Street EX स्कूटी, जानें डिटेल
दो वेरिएंट में लॉन्च हो सकती है बजाज की CNG Bike, जानें डिटेल
बुलट का अंतिम समय हैं नजदीक, BSA Goldstar 650 करेगी नहले पे दहला, भयंकर पावर ने जीता नौजवानो का दिल
Yes miss now days we are searching for new Skoda car