Skoda Karoq EV : इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड को देखते हुए दिग्गज कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी लांच करने की तैयारी कर रही है। जिसका नाम Skoda Karoq EV है। स्कोडा की ये कार सिंगल चार्जिंग में 560 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है, वही इस कार में जबरजस्त फीचर्स और पावरफुल बैटरी लगाया गया है, आइये जानते है Skoda Karoq EV कार के लॉन्च डेट के बारे में
Skoda Karoq EV Interior
स्कोडा की इस इलेक्ट्रिक कार में 5-इंच की डिजिटल कॉकपिट दी गई है और एक 13-इंच की डायगोनल टचस्क्रीन लगी है. इस गाड़ी के इंटीरियर के निर्माण में सस्टेनेबल मेटेरियल्स का प्रयोग किा गया है. इस कार में लगी एसेसरीज डार्क मेलांज में रिक टाइटन फाइबर (Recytitan fibre) की लगी हैं, जिसे आप इस कार की सीट्स और डैशबोर्ड में देख सकते हैं।
Skoda Karoq EV Range and battery
Skoda Karoq EV में 63 kWh की बैटरी और एक 150 kW की मोटर लगी है. ये दोनों ही मॉडल 160 kmph की टॉप-स्पीड देते हैं. स्कोडा की ये कार सिंगल चार्जिंग में 560 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है।
Skoda Karoq EV Price & Launch date
वही अगर Skoda Karoq EV के Price & Launch date की बात करें तो स्कोडा की इस इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी को इस साल के आखिर तक पेश किया जा सकता है आपको बता दें कि इस गाड़ी का सीधा मुकाबला टाटा पंच EV से होने वाला है। जिसकी कीमत 10.69 लाख रुपये से 54 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
ये भी पढ़े-
कॉलेज के लड़को की पहली पसंद बनी TVS Apache RR 310 बाइक, जानें इसमें ऐसा क्या है खास
Honda की इस ब्यूटीफुल SUV पर आया धमाकेदार डिस्काउंट, जल्दी उठा लो फायदा
Hero के इस शानदार बाइक के आगे Xtreme 160R 4V है फीका ,मात्र 38 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर ले आये घर
Hyundai को धक्का मारकर मार्केट से बाहर निकालेगी New Maruti Swift 2024, देखे कीमत
Yamaha जल्द ला रहा है अपना 155cc इंजन वाला शानदार स्कूटर, मिलेगा 65km का माइलेज