Royal Enfield जल्द ही लॉन्च करेगी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए क्या होगा खास

Mahima Gupta
3 Min Read
Royal Enfield Electric Bike

Royal Enfield: अगर आप एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी बाइक खरीदें तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको कुछ दिन तक इन्तजार करना होगा क्युकी Royal Enfield जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Royal Enfield Electric Bike लॉन्च करने वाली है जो स्पोक रिम्स, एक अलग टेल लैंप और बॉडी ग्राफिक्स के साथ आएगी, आइये जानते हैं Royal Enfield Electric Bike बाइक के बारे में पूरी डिटेल

Royal Enfield Electric Bike Features

Royal Enfield Electric Bike में सिंगल-पीस सीट, स्पोक रिम्स, एक अलग टेल लैंप और बॉडी ग्राफिक्स के साथ आएगी. इसके अलावा इसमें क्लासिक 350 के डिजाइन एलिमेंट्स मिलेंगे, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ आएगा. फ्यूल गेज के लिए एक छोटे डिजिटल रीडआउट के साथ आ सकती है. इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल-स्प्रिंग लोडेड शॉक एब्जॉर्बर मिलेंगे. ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल-चैनल ABS के साथ ड्रम यूनिट मिलेगी. हालांकि, रॉयल एनफील्ड रियर डिस्क ब्रेक वाले वैरिएंट भी बेचेगी।

Royal Enfield Electric Bike

Royal Enfield Electric Bike Design

रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक का जो डिजाइन सामने आया है, उसके मुताबिक उसमें क्लासिकल स्टाइल वाले बॉबर का फॉर्म फैक्टर देखने के लिए मिलेगा। जिसमें रेक-आउट फ्रंट एंड, स्कूप्ड-आउट सोलो सैडल और खुला, झुका हुआ रियर फेंडर हो सकता है, रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक में एक पिलियन को ले जाने की व्यवस्था होगी। इसका चेसिस डिजाइन पूरी तरह से अनोखा होगा, ‘फ्यूल टैंक’ क्षेत्र पर लूपिंग फ्रेम प्रोडक्शन मोटरसाइकिलों से काफी अलग हो सकती है। यह देखने में काफी एक सदी पहले की क्लासिक मोटरसाइकिलों जैसी होगी।

Royal Enfield Electric Bike Performance

अपकमिंग Royal Enfield बुलेट 350 में 349cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा, जो 6100 rpm पर 20.2 bhp की पावर और 4000 rpm पर 27 NM का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है

Royal Enfield Electric Bike Price & Launch date

वही अगर Royal Enfield Electric Bike के लॉन्चिंग डेट की बात करें तो Royal Enfield Electric Bike साल 2025 में कभी भी लॉन्च हो सकती है। इसकी कीमत 1.50 से 2.50 लाख रुपए के बीच की हो सकती।

यह भी पढ़े-

बजाज पल्सर को पीसकर चटनी बना देगी TVS Apache RTR 160 बाइक, जानें फीचर्स

Creta को धक्के मारकर मार्केट से बहार निकालेगी Maruti Suzuki Ignis, कीमत मात्र 5 लाख रुपये

Bajaj Qute RE60 है देश की सबसे सस्ती कार, देती है 35Kmpl का है माइलेज, जानें कीमत

स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स के साथ 452 KM तक का रेंज प्रदान करती है Porsche Taycan Car, जानें कीमत

होंडा का बाप बनके आया Yamaha Aerox 155 स्कूटर, लड़को एवं लड़कियों दोनों को पसंद आएगा

Share This Article
Hello, My name is Mahima Gupta. I live in Singrauli district of Madhya Pradesh. I have been blogging since May 2021 and now I am working as a writer in the media site "Updatebull", my main purpose of working in the Updatebull website is that I can provide you with new information related to auto and tech in detail through this website. Thank you...
Leave a comment