Royal Enfield Hunter 350 : भारतीय बाजार की एक और बेहतरीन मोटरसाइकिल जिसका नाम रॉयल एनफील्ड हंटर है यह मोटरसाइकिल अपने धाकड़ लोक सेसभी युवा को अपना दीवाना बनती आई है. इस रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल में आपको तगड़े फीचर के साथ में बेहतरीन इंजन भी दिया जाता है जिससे आप आराम से लंबी दूरी भी तय कर सके.रॉयल एनफील्ड कंपनी ने इस बाइक को कुछ इस तरह से डिजाइन किया है कि आप इस पर सारे काम आसानी से कर पाए. और अगर आप भी रॉयल एनफील्ड के दीवाने हैं और तो यह पोस्ट आपके लिए इसमें हंटर की सभी जानकारी दी गई है.
Royal Enfield Hunter 350 Feature
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के अगर सुविधा फीचर की बात करें तो इसमें कंपनी एक धाकड़फीचर का इस्तेमाल किया है देख तो इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल ओडोमीटर,डिजिटल स्पीडोमीटर,डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटलट्रिप मीटर,जैसे फीचर इसमें दिए गए हैं. इसके अन्य फीचर में हैलोजन हेडलाइट एलइडी तैल लाइट, टर्न सिंगल लैंप बल्ब जैसी सुविधाएं इसमें दी जाती है. वहीं इसमें एक धाकड़ इंजन दिया जाता है जिससे आप आसानी से इस दूरी तय कर सकते हैं.
Royal Enfield Hunter 350 Engine
रॉयल एनफील्ड हंटर को शक्ति देने के लिए इसमें 349 सीसी, सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन का प्रयोग रॉयल एनफील्ड कंपनी ने किया है. यह इंजन 20.4 PS की पावर के साथ में 27 Nm की टॉर्क पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है. इसके अलावा इसमें 13 लीटर की टंकी दी जाती हैजो इसको 36 किलोमीटर तक का माइलेज देती है.इसी के साथ इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेककी सुविधा दी.
Royal Enfield Hunter 350 EMI Plan
रॉयल एनफील्ड को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो इसमें आपको 1,73,111 हजार रुपए की कीमत पर आप इसको अपने घर ले जा सकते हैं.अगर आपके पास इसे खरीदने नगर पैसे नहीं तो आप इसको ₹22000 की डाउन पेमेंट करके अगले तीन सालों के लिए 9.7% ब्याज पर 4,863 रुपए महीने की किस्त पर अपने घर ले जा सकते हैं.
यह भी पढ़े :
KTM 390 अपने धांसू लुक से मचा रही धमका, इतनी जबरदस्त देख हो जाओगे फैन
स्पोर्ट लुक और प्रीमियम फीचर के साथ पेश Audi Q7 Bold Edition, स्पोर्ट कार
कम बजट में ले जाओ Tata Nano की धाकड़ कार, एडवांस फीचर और जानदार इंजन के साथ
कंगाली के माहौल में भी सिर्फ 2.25 लाख में आपकी बनने को तैयार Maruti की ये फेमस कार