Royal Enfield Guerrilla 450: अगर आप भी आने वाले समय में अपने पहाड़ो या फिर लंबे सफर के एक Royal Enfield बाइक लेने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैं, बहुत ही जल्द कंपनी Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक को पेश कर सकती हैं। इसकी कुछ डिटेल्स अभी सामने भी आ चुकी हैं जिन्हे आप नीचे पढ़ सकते हैं।
दनादन फीचर्स से भरपूर बाइक
Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक में आपको 17-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील मिल सकते हैं, वही रियर सस्पेंशन में ऑफसेट मोनोशॉक फैसिलिटी मिल सकती हैं। बाइक में बेहतर ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी जो की डुअल-चैनल एबीएस सपोर्ट के साथ आएगा। वही, बाइक में एक साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट यूनिट और स्प्लिट सीट्स भी देखने को मिलेगी। बाइक में कई राइड मोड्स, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और एक फ्लोटिंग सर्कुलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल रहने वाला हैं।
दमदार इंजन की ताकत से साथ
Royal Enfield Guerrilla 450 में 452cc इंजन की पावर देखने को मिलेगी यह एक लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा जो की 8000 RPM पर 40.0bhp की धाकड़ मैक्सिमम पावर और 5500 RPM पर 40Nm का गजब का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। यह बाइक ऑफ रोड, नदियों और हर के रास्तो पर चलने की पूरी तरह से टेस्ट की जा रही हैं। बाइक में बेहतर परफॉरमेंस के लीये 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा जो स्लीपर और एसिस्ट क्लच से जुड़ा रहेगा।
भारत में कीमत और लांच
बात करे Royal Enfield Guerrilla 450 की भारतीय बाजार में लांच की तो इसे जुलाई 2024 के महीने में मार्केट में पेश किया जा सकता हैं, वही इसकी कीमत 2.5 लाख रूपए के आस पास रहने का अनुमान हैं। वही, इसका मुकाबला Harley Davidson X440, Triumph Speed 400, Hero Mavrick 440 जैसी बाइक से रह सकता हैं।
यह भी पढ़े –
Bajaj Pulsar ने दिया यामाहा को बड़ा झटका, लॉन्च करने वाला है बजाज की नई पल्सर 125 को
TVS Star City के अतरंगी कलर बना रहे सबको दिवाना, जाने इसकी कीमत और शानदार लुक
Hyundai Creta के जबरदास्त फीचर ने किया मार्केट में हंगामा, इतने धांसू हैं फीचर जाने डिटेल
Ola को देने टक्कर आ रहा है धांसू जिओ का इलेक्ट्रिक स्कूटर, देगा एकदम रापचिक रेंज
सिर्फ 1 लाख में पूरा होगा अपनी कार का सपना मिल जाएगी Swift, देखिये कैसे