Royal Enfield Guerrilla 450: क्लासिक गाड़ीयों को बनाने वाली सबसे बेहतेरीन कंपनी Royal Enfield ने अपनी नयी 450cc बाइक की लॉन्चिंग की अपडेट जारी कर दी हैं। कंपनी की नयी धाकड़ बाइक Royal Enfield Guerrilla 450 जल्द ही मार्केट में तहलका मचाने वाली हैं जिसकी जानकारियां हमको मिली हैं।
450cc इंजन
इस नयी दमदार बाइक में आपको 452cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने वाला हैं जो की 8000 rpm पर 40.0bhp की मैक्सिमम पावर और 5500 rpm पर 40Nm का पीक टॉर्क बनाने वाला है। दमदार परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको 6-स्पीड ट्रांसमिशन मिलने वाला है जो की स्लीपर और एसिस्ट क्लच के साथ रहेगी।
फीचर्स
नई Royal Enfield Guerrilla 450 के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट यूनिट, स्प्लिट सीट्स, कई राइडिंग मोड मोड्स, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और डिजिटल फ्लोटिंग सर्कुलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने वाली हैं।
ABS के साथ
Royal Enfield Guerrilla 450 में आपको मिलेंगे 17-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील और आफसेट मोनोशॉक सस्पेंशन मिलने वाले हैं। बाइक में ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक रहने वाले हैं जो की डुअल-चैनल ABS सिस्टम के साथ रहेंगे।
इतनी रहने वाली हैं
इस अपकमिंग Royal Enfield Guerrilla 450 को भारतीय बाजार में 17 जुलाई 2024 को लांच किया जाना हैं, जिसकी अनुमानित कीमत 2.5 लाख रूपए तक बताई जा रही हैं। वही अमर्केट में इसका मुकाबला हिमालयन 450 से रहने वाला हैं।
यह भी पढ़े –
एक्टिवा को धो डाला Yamaha Fascino 125 स्कूटर,मात्र 10000 हजार जमा करके ले आए घर
Innova की काका है Maruti XL7 कार, 360-डिग्री कैमरा के साथ-साथ मिलेंगे अनेको फीचर्स
Toyota Taisor SUV लॉन्च होने के बाद रो रही है Maruti Suzuki, मिलते है धमाकेदार फीचर्स
तीन ऑटो कार की कीमत के बराबर में आता है यह बाइक, फीचर्स के मामले में है सबसे सुपर
MG Hector Plus क्या मस्त कार हैं, मात्र 2.6 लाख शोरूम में जमा करके ले आए घर चकाचक लुक के साथ