Royal Enfield Classic 650 Twin: देश में बहुत ही जल्द क्लासिक बाइक बनाने वाली कंपनी Royal Enfield बहुत ही जल्द 650cc सेगमेंट में अपनी दमदार बाइक को लांच करने वाली हैं। इस नयी बाइक का नाम Royal Enfield Classic 650 Twin होने वाला हैं जिसमे आपको दमदार पावर और धांसू बॉडी मिलने वाली हैं। इसकी कुछ डिटेल्स आप नीचे देख सकते हैं।
650cc का धाकड़ इंजन
Royal Enfield Classic 650 Twin मोटरसाइकिल के इंजन पावर की की जाये तो इसमें आपको पॉवरट्रेन के तौर पर 648cc का दमदार पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलने वाला हैं। इस इंजन द्वारा बाइक को 47bhp का मैक्सिमम पावर और 52Nm का पीक टॉर्क मिलने वाला हैं। वही बेहतरीन पर्फोर्मस के लिए इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स सपोर्ट मिलेगा।
ABS के साथ Royal Enfield Classic 650 Twin
Royal Enfield Classic 650 Twin में काफी दमदार और वजनदार लुक देने की कोशिश की गयी हैं जिसमे इसका सिल्वर केसिंग, पायलट लैंप और सिंगल-पीस सीट सेटअप और एक राउंड LED हेडलैंप इसके लुक को और बढ़ाता हैं। Royal Enfield Classic 650 Twin में सेफ्टी के तौर पर ड्यूल चैनल ABS सिस्टम सपोर्ट वाले फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलेंगे।
इतनी हो सकती हैं कीमत
भारतीय बाजार में इस दमदार मोटरसाइकिल की कीमतों की बात करे तो यह आपको 3 लाख से 3.5 लाख रूपए के बजट में देखने को मिलने वाली हैं। यह बाइक Continental GT 650, Interceptor 650, Super Meteor 650 और Shotgun 650 लाइनअप में शामिल होने वाली हैं।
Royal Enfield Guerrilla 450
Royal Enfield के तरफ से आने वाले महीनों में मार्केट एक न्यू रेट्रो नेकेड रोडस्टर मोटरसाइकिल भी पेश की जनि हैं, इसका नाम Royal Enfield Guerrilla 450 हो सकता है। यह भारतीय बाजार में जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है।
यह भी पढ़े –
Yamaha की नई बाइक आई सामने धाकड़ लुक और प्रीमियम फीचर के साथ जाने डिटेल
TVS के धाकड़ बाइक देगी स्मार्ट फीचर वो भी किफायती कीमत पर
Benling Aura कंटाप लुक ने हिला दिया मार्केट का सिस्टम, धाकड़ फीचर के साथ मस्त फीचर
पुरानी गाड़ी को अलविदा,चमचमाती Bajaj Platina कम डाउन पेमेंट और आसान क़िस्त जाने डिटेल
71 के माइलेज के साथ पेश हैं TVS की धाकड़ बाइक, फीचर देख सब हुए हैरान