Royal Enfield का भौकाल कायम रखे हुए हैं बुलट, एक महीने में बिकी हजारो यूनिट

Mayur Gawhade
3 Min Read
Royal Enfield Classic 350

Royal Enfield Classic 350: क्लासिव बाइक सेगमेंट में Royal Enfield का हाथ कोई नहीं पकड़ पाया हैं, और वही सेगमेंट में Royal Enfield Classic 350 बाइक ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की गयी हैं। इसकी दीवानगी इस कदर हैं की पिछले मात्र 1 महीने में ही इसकी 30,000 से ज्यादा यूनिट की सेल देखि गयी हैं। ऐसे में अगर आप भी एक क्लासिक बाइक लेना चाहते हैं तो Royal Enfield Classic 350 के बारे में जरूर जान लीजिये।

350cc की दनादन पावर

Royal Enfield Classic 350 में आपको काफी शानदार 349cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर J-सीरीज इंजन मिलता है यह काफी भरोसेमंद और दमदार इंजन माना जाता हैं। इसे 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स द्वारा पावर मिलती है। इंजन द्वारा बाइक को 6100rpm पर 20.21PS की मैक्सिमम पावर और 4000rpm पर 27Nm पीक टॉर्क मिलता है।

42 km का मस्त माइलेज भी

Royal Enfield Classic 350 में आपको एक 13 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है, वही आपके रुतबे के साथ साथ मोटरसाइकिल इतने दमदार इंजन के बावजूद भी 40-42 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे देती हैं जो की लाजवाब हैं।

फीचर्स भी नए नवेले

Royal Enfield Classic 350 को अपग्रेड किया गया हैं जिसके बाद इसमें आपको न्यू जनरेशन स्विचगियर के साथ बिल्कुल नया पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल रहा हैं। इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर मिलता हैं। वही, फ्यूल गेज, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर के लिए एक छोटी एलसीडी स्क्रीन दी गई है।

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी

Royal Enfield Classic 350
Royal Enfield Classic 350

Royal Enfield Classic 350 में आपको अन्य आधुनिक सुवीधाएँ जैसे स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी, ट्रिपर नेविगेशन पॉड मिलते है। बाइक में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल अलर्ट की फैसिलिटी भी मौजूद है। मोटरसीले में दो विभाजित सीटे मिल जाती है।

इतनी रहती हैं कीमत

बात की जाये इस दमदार क्लासिक मोटरसाइकिल की भारतीय बाजार में कीमतों की तो यह आपको Royal Enfield Classic 350 सिंगल-चैनल ABS और डुअल-चैनल ABS दो वेरिएंट में कई रंग विकल्पों के साथ उपलब्ध रहती है। वही इसकी कीमतें 1.93 लाख रूपए से लेकर 2.25 लाख रूपए के बीच रहती हैं।

यह भी पढ़े –

7 हजार रूपए की आसान किस्तों पर आपकी होगी Jawa 42 Bobber, ऐसे खरीदें

Ford की नई कार Endeavour 2024 पेश है एडवांस फीचर और नए एडिशन के साथ

Thar 5 Door में मिलेगा सनरूफ, बुकिंग शुरू होते ही शोरूम पर टूट पड़े ग्राहक

Royal Enfiled बाइक लांच होने को तैयार धाकड़ लुक और एडवांस फीचर के साथ, जाने डिटेल

कम कीमत में ले जाओ धमाकेदार फीचर वाली स्कूटी,देती है 85Km का रेंज लूट लो फ़ायदा

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment