Royal Enfield Bobber 350: आजकल के छोरो को Royal Enfield Bobber 350 बाइक काफी ज्यादा पसंद आ रही है क्यूँकि इस बाइक में काफी पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 27 Nm का पिक टॉर्क और 20.2 Bhp के अधिकतर पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक में आपको ट्विन एडजस्ट मफलर, एबीएस डुएल डिस्क ब्रेक, हेंडलबार, अल्युमिनियम एलॉय व्हील की ब्रांडिंग के साथ देखने को मिल जायेंगे, आइये जानते हैं Royal Enfield Bobber 350 के बारे में
Royal Enfield Bobber 350 Features
Royal Enfield Bobber 350 में डिजिटल स्पीडोमीटर (digital speedometer), ऑडोमीटर (odometer), फ्यूल इंडिकेटर (fuel indicator), टेकोमीटर (tachometer), सेमी डिजिटल क्लस्टर (semi digital cluster), लो फ्यूल इंडिकेटर (low fuel indicator), लो बैट्री इंडिकेटर (low battery indicator), स्टैंड अलार्म जैसे तूफानी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Royal Enfield Bobber 350 Engine & Mileage
इस Royal Enfield Classic 350 Bobber बाइक में काफी पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 349 सीसी bs6 इंजन को लगाया गया है। आपको बता दे यह इंजन 27 Nm की पिक टॉर्क और 20.2 Bhp के अधिकतर पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इस क्रूजर बाइक में भी आपको 30 से 35 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिल जाएगी।
Royal Enfield Bobber 350 Price
वही अगर इस बाइक के कीमत की बात करें तो इसकी अनुमानित कीमत 2.20 लख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है।
ये भी पढ़े-
460 Km की रेंज देगी MG Cloud EV, इस कार में मिलेंगे 360 ड्रिग्री कैमरा जैसे अनेको फीचर्स
25,000 रुपए की आसान किस्त पर खरीदें Hero Passion Plus बाइक, जानें EMI प्लान
स्मार्टफोन से भी कम कीमत में मिल रहा है Hero HF 100 बाइक, जल्दी खरीदें
एक्टिवा को धो डाला Hero Pleasure Plus स्कूटर,मात्र 13000 हजार जमा करके ले आए घर