Renault Kiger 2024: दोस्तों देश में आये दिन एक नयी गाड़ी लांच हो रही हैं, अब खबर आ रही हैं की भारतीय बजार में Renault Kiger 2024 भी एंट्री लेने वाली हैं। नयी SUV काफी ज्यादा पॉवरफुल होने वाली हैं एयर कई सारे आधुनिक फीचर्स से लोडेड भी रहने वाली हैं। चलिए हम आपको इसकी पूरी डिटेल्स दे देते हैं।
20 km का किफायती माइलेज
Renault Kiger 2024 में आपको 999CC का इंजन देखने को मिलता हैं, यह इंजन 71.01 – 98.63 बीएचपी की पावर के साथ 96 Nm – 160 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। वही इस इंजन के साथ यह SUV 18.24 से 20.5 Km/l का माइलेज देने वाली है।
दमदार फीचर्स वाला इंटीरियर
Renault Kiger 2024 के इंटीरियर में कई सारे मस्त फीचर्स मिलने वाले हैं, इसमें आपको Android ऑटो और Apple कारप्ले का सपोर्ट भी मिलने वाला हैं। एक 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का Digital ड्राइवर डिस्प्ले, आटोमेटि क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप फीचर, Automatic फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल (टर्बो वेरिएंट्स में), के साथ PM 2.5 एयर फिल्टर जैसी सुविधाएं मिलने वाली हैं।
सेफ्टी फीचर्स के साथ
कार में पैसेंजर सेफ्टी पर काम करते हुए 4 Airbag, EBD के साथ ABS, Electronic Stability Program (ESP), Hill Start Assist (HSA), Traction Control System (TCS), Rear Parking Sensors, Real Parking Camera, और Tyre प्रेशर Monitoring सिस्टम (TPMS) जैसे सेफ्टी फीचर मिलने वाले हैं।
भारतीय बाजार में कीमतें
भारतीय बाजार में इसकी कीमतों का खुलासा होने फिलहाल बाकी हैं लेकिन अनुमानित तौर पर लो तो हाई वेरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत 6 – 11.23 लाख रुपये (Ex-Showroom) हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Mahindra XUV300, Nissan Magnite, Kia Sonet, Maruti Suzuki Brezza, Hyundai Venue, TATA Punch जैसी SUV के साथ रहता हैं।
यह भी पढ़े –
Ola फिर बना इलेक्ट्रिक गाड़ियों का राजा, सिर्फ इतनी कीमत पर बेच रहा इलेक्ट्रिक स्कूटर
बैंक से निकाल लीजिये पैसे, चौखट पर आ गयी Mahindra की ये पॉवरफुल SUV
नौजवानो को लुभा रही Yamaha की ये स्पोर्टी बाइक, फीचर्स और माइलेज से हो जाएगा प्यार
KTM की सिटी बजने Suzuki लायी ये धूम मचाले बाइक, स्टाइलिश लुक
Jawa, बुलट का धंदा चौपट, मार्केट में इस डैशिंग बाइक ने मचा दिया हैं बवाल
Features are not the first priority.. First thing company should focus on kiger interior plastic quality and finishing, because interior plastic quality is very bad and finishing really terrible.