Renault Duster: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजर में Renault Duster SUV पहले भी बेचीं जा चुकी हाँ और इसकी लोकप्रियता तब भी काफी अच्छी देखि गयी थी। अब फिर से खबरें आ रही हैं की दिग्गज कंपनी Renault इस SUV का अपडेटेड वर्शन देश में लांच करने की तैयारी कर रही हैं। इसमें अब काफी हाई पावर इंजन के साथ ही दमदार फीचर्स वाला इंटीरियर मिलने की संभावना हैं। इसकी पूरी जानकारी इस प्रकार हैं।
इंटीरियर में रहेगा दनादन फीचर्स
इस अपडेटेड Renault Duster के इंटीरियर में चलेंगे तो यहाँ आपको डुएल डिस्प्ले सेटअप देखने को मिलने वाला हैं। जिसमे पहला तो 10.1-इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन रहेगा वही दूसरा वाला एक 7 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर रहने वाला हैं। वही इंटीरियर में अब प्रीमियम सनरूफ, लेदर फिनिश, आटोमेटिक AC, क्रूज कण्ट्रोल, key less एंट्री जैसी कई सुविधाएं देखने को मिलने वाली हैं।
इंजन पावर
यह नयी Renault Duster एक 7 सीटर SUV रहेगी जिसमे आपको एक 1.6L ई-टेक हाइब्रिड हाई पावर इंजन देखने को मिलने वाला हैं। यह एक शानदार इंजन रहेगा जो की SUV को 140bhp की मैक्स पावर जेनरेट करके देने वाला हैं।
भारत में लांच
भारतीय बाजार में Renault Duster को 2025 की शुरुवाती तक पेश किया जा सकता हैं, यह SUV 7 सीटर सेगमेंट में Kia Carens, Hyundai Alcazar, Tata Harrier, Mahindra XUV700 और MG Hector जैसी गाड़ियों की टक्कर बन सकती हैं।
यह भी पढ़े –
बुलेट का काल बनकर आया QJ Motor SRC 500 बाइक, मात्र 27,971 रुपए में अपना बनाने का मौका
बुलट का बाप बनकर आने वाली हैं Kawasaki की ये भौकाली बाइक, हाई पावर इंजन ने उड़ाया गर्दा
रॉयल एनफील्ड का Bullet 350 खरीदने का सपना अब सबका होगा पूरा, मात्र 25 हजार रुपए में खरीदने का मौका…
Creta को बिना तेल दौड़ाएगी Maruti की ये झक्कास SUV, खतरनाक पावर से जीतने वाली हैं सबका दिल