बवाल काटने आ रही हैं Renault Austral की ये धमाका Hybrid कार, पेट्रोल और बैटरी दोनों को मिलकर देगी 1000+ km की रेंज

Mayur Gawhade
3 Min Read
Renault Austral Hybrid

Renault Austral Hybrid: भारीतय बाजार में बहुत ही जल्द दिग्गज कार निर्माता कंपनी Renault अपने नहीं बेमिसाल कार Renault Austral Hybrid को पेश कर सकती हैं। हाल फ़िलहाल में ये पता चला हैं की कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही हैं और जल्द ही बाजार में उतारने वाली हैं। इसमें आपको पेट्रोल इंजन और बैटरी दोनों का कॉम्बो मिलने वाला हैं।

पॉवरफुल सेटअप के साथ

Renault Austral Hybrid में आपको मिलने वाला हैं 1.3-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन, यह इंजन एक 400V हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2kWh बैटरी से जोड़ा जाएगा जो इस कार को एक हाइब्रिड कार बनाएगा। इस सेटअप द्वारा कार को 200bhp की पावर मिलने वाली हैं जो की इसे काफी पॉवरफुल बनाता हैं।

1000km तक की रेंज

बता दें की मारुती ग्रैंड विटारा कार ही इसी तरह के सेटअप पर चलती हैं और उसमे आपको 1200Km का माइलेज मिल जाता है। वही Renault Austral Hybrid में कहा जा रहा हैं की इसमें आपको 1000+ km का माइलेज मिल सकता हैं।

सेफ्टी फीचर्स

Renault Austral Hybrid
Renault Austral Hybrid

कार में सेफ्टी के लिए ADAS सुइट और 360-डिग्री कैमरा भी मिलने वाला हैं। फ्रंट लुक में LED हेडलाइट्स, C शेप LED DRL, क्रोम ग्रिल और 20-इंच के एलॉय व्हील मिलने वाली हैं।

इंटीरियर में 3 स्क्रीन

Renault Austral Hybrid कार के इंटीरियर की बात करे तो इसमें आपको 12-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और एक 12.3-इंच इंस्ट्रूमेंटेशन स्क्रीन मिलने वाला हैं और तीसरा स्क्रीन 9.3-इंच हेड-अप डिस्प्ले रहेगा मतलब यहाँ 3 स्क्रीन मिलने वाली हैं। हरमन ऑडियो सिस्टम, 3D LED टेल लाइट्स भी मिलने वाली हैं।

इतनी हो सकती हैं कीमत

Renault Austral Hybrid की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपए के करीब हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा हैरियर और XUV700 जैसी गाड़ियों से रहने वाला हैं।

यह भी पढ़े –

28 जून को लॉन्च होगी KTM 790 Adventure बाइक, फीचर्स इतने तगड़े की तुरंत खरीद लोगे

प्रीमियम फीचर्स के साथ मार्केट में धूम मचा रही है Skoda Kushaq Onyx कार, जानें डिटेल

360-डिग्री कैमरा फीचर्स के साथ युवाओं के दिल की मल्लिका बनकर आई Jeep Compass, जानें कीमत

Wife को मार्केट की सैर कराने के लिए आज ही घर लाएं Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेगा 187KM का रेंज

30,000 रुपये डाउन करके घर लाये TVS Apache RR 310 स्पोर्ट बाइक, जानें EMI प्लान

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment