Reanault Triber फ्रांस की वाहन निर्माता Company रेनॉल्ट पिछले कुछ दशकों में हिंदुस्तान बाजार में काफी लोकप्रिय साबित हुई है। इस Company ने लगभग हर सेगमेंट में कस्टमर की पसंद के मुताबिक गाड़ियां पेश की हैं, जो कई दमदार Features के साथ बड़ी कंपनियों की गाड़ियों को भी मात देती हैं। ऐसी ही एक गाड़ी है रेनॉल्ट ट्राइबर।
Reanault Triber
इस गाड़ी का डिजाइन तो काफी आकर्षक है ही, इसमें आपको कई ब्रांडेड और बेहतरीन Features भी मिलते हैं, वह भी बेहद किफायती मूल्य पर। ऐसे में अगर आप कम मूल्य में एक शानदार गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो Reanault Triber आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में-
Reanault Triber की दमदार फीचर्स
Reanault Triber में Company की ओर से कई बेहतरीन और धांसू Features दिए गए हैं। ऐसे में इस गाड़ी में आपको सुविधा के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, ड्राइवर आर्मरेस्ट और पावर्ड ORVM जैसे दमदार Features मिलते हैं।
सुरक्षा के लिहाज से इसमें आपको 15 सेफ्टी Features मिलते हैं, जिनमें स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर, ऑटोफोल्ड ORVM और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं।
Reanault Triber धासु इंजन
इनफार्मेशन के लिए बता दें कि Reanault Triber में 1.0-लीटर पेट्रोल Engine है, जो 72bhp की Power और 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें आपको पांच-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का सपोर्ट भी मिलता है। Mileage की बात करें तो इस गाड़ी में आपको करीब 18.2-20kmpl का Mileage मिलता है।
मात्र इतनी कीमत मे Reanault Triber उपलब्ध
Reanault Triber को Company ने बेहद किफायती मूल्य पर बाजार में पेश किया है। इसके बेस वेरिएंट की मूल्य 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की मूल्य 8.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंचती है।
यह भी पढ़े>
मात्र 12,653 के आशान क़िस्त में आज ही ख़रीदे Maruti की ये धाकड़ कार दमदार फीचर्स के साथ
Ola का पोला बनाने आया, 280 km रेंज के साथ Honda की धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर देखे किमत
55kmpl की धासु माइलेज के साथ पेश है Yamaha XSR 155 मात्र इतनी कीमत
400CC वाली Bajaj Pulsar NS400 ने चुराया लड़कियों का दिल, जाने इसके तगड़े फीचर्स
मात्र 5,406 रूपये के आशन EMI पर ख़रीदे, Hunter 350 दमदार फीचर्स के साथ भोकाली लुक
Hyundai Creta की हो रही धड़ा धड़ बुकिंग, सेफ्टी फीचर्स के दीवाने हो रहे लोग, जाने कीमत