Bajaj Pulsar NS400Z: हाल ही में टू व्हीलर निर्माता कंपनी Bajaj ने देश में अपनी नयी स्पोर्ट्स बाइक Pulsar NS400Z को पेश किया हैं। बाइक फ़िलहाल ग्राहकों को खूब लुभा रही हैं और बिक्री में तेजी पकड़ रही हैं। इसका स्पोर्ट लुक और बेधड़क डिज़ाइन युवाओं को खूब पसंद आ रहा हैं। आप नीचे इसकी ऑन रोड कीमतों से लेकर पूरी डिटेल्स देख पाएंगे।
पॉवरफुल इंजन वाली Pulsar NS400Z
Pulsar NS400Z में आपको मिलता हैं 373cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन जो की 8800rpm पर 40PS की मैक्सिमम पावर और 6500rpm पर 35NM का पीक टॉर्क बनाता है। बाइक में आपको स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच वाला 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाता है।
27 km का तगड़ा माइलेज
Pulsar NS400Z की टॉप स्पीड को लेकर बाजज़ का दावा है कि यह स्पोर्टी बाइक 154 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। वही बाइक मीणा पको 12-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक के माइलेज को लेकर कहा जा रहा हैं की यह आपको 27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे देती है।
4 राइडिंग मोड के साथ
Pulsar NS400Z कई सारे नए फीचर से लोडेड बाइक हैं जो की इसे और अट्रैक्टिव बना देते हैं, इसमें आपको फ्रंट में LED लाइट्स, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल की सुविधा दी जाती हैं। बाइक में आपको चार राइडिंग मोड – रोड, रेन, स्पोर्ट और ऑफ-रोड देखने को मिल रहे हैं। मोड बदलने पर बाइक अपने थ्रॉटल और ABS ब्रेकिंग लेवल को बदल लेती हैं, एडजस्टेबल लीवर भी देखने को मिल रहा हैं।
फीचर्स से भरपूर स्पोर्टी बाइक
अन्य टेक्नोलॉजी अपग्रेड में आपको बाइक में नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता हैं मिल जाता हैं। बाइक में एक नई डिजिटल LCD यूनिट भी देखने को मिल रही है। बाइक को आप ऐप के माध्यम से अपने स्मार्टफोन डिवाइस से कनेक्ट कर पाएंगे। इसके बाद आपको बाइक की डिस्प्ले पर इनकमिंग कॉल, मिस्ड कॉल और SMS देखने को मिल जायेगे। बाइक डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड के साथ है।
कीमतें
Pulsar NS400Z की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपए रहती है। देखा जाये तो यह अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती स्पोर्टी लुक वाली और फीचर्स लोडेड बाइक भी है। इसकी पूरे देश में ऑन रोड कीमत ₹2,17,364 से ₹2,43,892 के बीच देखने को मिल रही हैं। इस नयी पल्सर का मुकाबला मार्केट में TVS Apache RTR 310, KTM 390 Duke, Triumph Speed 400 जैसी बाइक के साथ रहता हैं।
यह भी पढ़े –
Hero Hunk ने मचाई खलबली, KTM, Yamaha का हो जायेगा पत्ता साफ़? देखें डिटेल्स
Creta और Seltos को TATA की इस SUV ने जड़ा जोरदार थप्पड़, अप्रैल में ग्राहकों पर चला इसका जादू
चार्मिंग लुक के साथ 20 km का धाकड़ माइलेज देगी TATA की ये पॉपुलर SUV
सिर्फ 11 हजार की डाउन पेमेंट पर घर ले जाओ बोल्ड लुक के साथ 150 km रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक