Wife को मार्केट की सैर कराने के लिए आज ही घर लाएं Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेगा 187KM का रेंज

Mahima Gupta
3 Min Read
Oben Rorr

Oben Rorr: बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्टअप ओबेन इलेक्ट्रिक ने जुलाई 2023 के पहले सप्ताह में अपनी ओबेन रोर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की थी जो 187KM का शाकड रेंज देने में सक्षम है और ये इलेक्ट्रिक बाइक आपके वाइफ को काफी ज्यादा पसंद आएगी क्युकी इसका लुक इतना जबरजस्त है कि कोई भी इस बाइक पर फ़िदा हो जायेगा आप अपनी वाइफ के साथ इस बाइक में बैठकर सिंगल चार्ज में 187KM तक का सफर आसानी से कर सकते है।

Oben Rorr Features

Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक में आपको LED लाइट्स, रिफ्रेशिंग एंड स्पोर्टी डिजाइन और बेस्ट पार्ट तो इसमें हेडलाइट होल्डर, बैटरी होल्डर, फुटपेग्स, ग्रेब रेल्स पर एल्यूमीनियम का इस्तेमाल किया गया है। ये पहली ई-बाइक है जिसमें लेग गार्ड स्टैंडर्ड फिटमेंट के साथ दिया गया है।

Oben Rorr Range

Oben Rorr को लेकर कंपनी यह दावा करती है कि यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस बाइक से 187 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को महज 2 घंटे में 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

Oben Rorr

Oben Rorr Motor

Oben Rorr इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में बेहद पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। तो यह बाइक अधिकतम 12.3 एचपी की पावर पैदा करती है। इस पावर के आधार पर यह इलेक्ट्रिक बाइक 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

Oben Rorr Price & EMI Plan

भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये है। लेकिन इसे ग्राहक 30,000 रुपये की डाउन पेमेंट के साथ भी इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीद सकते हैं। जिसके लिए आपको हर महीने 4,013 रुपये की EMI, 36 महीने तक भरनी होगी।

यह भी पढ़े-

मात्र 25,000 रुपए में खरीदें 55kmpl का माइलेज देने वाला Honda का ये धांसू स्कूटर

Hyundai Exter के स्टाइलिश लुक के आगे फेल है Tata Punch, सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलेगा तगड़ा इंजन

Creta को बिना तेल दौड़ाएगी Maruti की ये झक्कास SUV, खतरनाक पावर से जीतने वाली हैं सबका दिल

Hyundai Creta का खौफ मार्केट में हैं बरक़रार, 4 महीने में बेच डाली लाखो यूनिट, जानिए पूरी डिटेल्स

शहंशाह की तरह फिर से एंट्री लेने को तैयार हैं भौकाली Renault Duster, धड़ाधड़ फीचर्स से भरा रहेगा इंटीरियर

Share This Article
Hello, My name is Mahima Gupta. I live in Singrauli district of Madhya Pradesh. I have been blogging since May 2021 and now I am working as a writer in the media site "Updatebull", my main purpose of working in the Updatebull website is that I can provide you with new information related to auto and tech in detail through this website. Thank you...
Leave a comment