Nissan x trail: निसान अब इंडिया में जल्द ही अपनी नई कार Nissan x trail को भारत में लॉन्च करने वाली है. इस कार को इसी महीने लॉन्च होने की संभावना है. वहीं बाजार में यह कार टोयोटा फॉर्च्यूनर को सीधी टक्कर देती है. यह कार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट सेंट्रल कंसोल, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे अनेको फीचर्स से लैस होगी, आइये जानते हैं Nissan x trail के बारे में
Nissan x trail फीचर्स
कंपनी ने Nissan x trail में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट सेंट्रल कंसोल, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, पावर्ड सीटें, एक वायरलेस चार्जर के साथ कई फीचर्स दिए हैं. इसके अलावा इसमें एक डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक बोस ऑडियो सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और ADAS भी मौजूद है।
Nissan x trail इंजन और ट्रांसमिशन
Nissan x trai के पावरट्रेन की बात करें तो निसान एक्स-ट्रेल में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 201 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 305 एनएम का पीक टॉर्क प्रड्यूस करता है. इसके साथ ही इसमें सीवीटी और ऑटोमैटिक का ट्रांसमिशन भी दिया गया है।
Nissan x trail कीमत और लॉन्च डेट
वही अगर Nissan x trail कार के लॉन्च डेट और कीमत की बात करें तो Nissan x trail को कंपनी 17 जुलाई को भारत में लॉन्च करेगी। जिसकी शोरूम कीमत 40 लाख रुपये तक हो सकती है।
यह भी पढ़े-
बाप रे इतना सस्ता! मात्र 2 लाख रुपये शो-रूम में जमा करके घर ले जाएँ Kawasaki 2024 KLX230 S बाइक
24.5kmpl का धाकड़ माइलेज देती है 2024 Maruti Dzire कार, कीमत आपके बजट में, जल्द खरीदें
प्रीमियम फीचर्स से लैस है Toyota Camry Hybrid कार, कीमत मात्र इतनी
मात्र 50,544 रुपये डाउन पेमेंट करके घर लाएं Chevrolet Spark 1.0 LT कार, जानें EMI प्लान
16,584 रुपये की मासिक EMI पर शो-रूम से उठा लाएं MG Comet EV कार, मिलेगा 230KM का रेंज