Creta को कीमत की आड़ में टक्कर दे रही Nissan की ये गुड लुकिंग SUV, देखिये डिटेल्स

Mayur Gawhade
3 Min Read

Nissan Magnite: आज के समय में ग्राहक फोर व्हीलर सेगमेंट में SUV खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं और सेगमेंट में आपको कई बेहतरीन गाड़िया देखने को मिल जाएगी। ऐसी ही एक दमदार SUV हैं Nissan Magnite जिसे फिलहाल ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैं।

दमदार इंजन ऑप्शन के साथ

Nissan Magnite SUV में आपको काफी दमदार इंजन पावर देखने को मिल जाती हैं जिसके लिए इसमें आपको 1.0-लीटर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलता जो की 100 PS की धाकड़ पावर के साथ 160 Nm लाजवाब टॉर्क बनाता हैं। वही दूसरे वेरिएंट में एक 1.0-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल का ऑप्शन भी मिल जाता हैं जिसमे आपको 72 PS की धकाधक पावर के साथ 96 Nm का खतरनाक टॉर्क मिल जायेगा।

22 km का दमदार माइलेज के साथ

वही Nissan Magnite एक दमदार इंजन पावर वाली SUV तो हैं ही लेकिन इसका माइलेज भी लोगो को खूब पसंद आता हैं। इस दमदार पावर वाली SUV द्वारा आपको 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता हैं जो की ARAI द्वारा सर्टिफाइड रहने वाला हैं। वही NCAP द्वारा इस SUV को 4 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली हैं जो की काफी शानदार हैं।

आधुनिक फीचर्स के साथ Nissan Magnite

Nissan Magnite
Nissan Magnite

Nissan Magnite SUV के इंटीरियर में चले तो यहाँ पर आपको एक 8.5 इंच की बड़ी फूली डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता हैं जो की कार को एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के सपोर्ट दे देता हैं। वही कार में आपको आटोमेटिक AC के साथ ही वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट भी मिल जाती हैं। इसके साथ ही कार में आपको रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा की सेफ्टी भी मिल जाएगी।

कीमतें

भारतीय बाजार में Nissan Magnite SUV की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतें 6 लाख रूपए से लेकर 12 लाख रूपए तक जाती हैं। वही इसका मुकाबला Maruti Suzuki Brezza, Hyundai Venue, Tata Nexon, Mahindra XUV300, Kia Sonet जैसी SUV के साथ रहता हैं।

यह भी पढ़े –

प्रीमियम फीचर और धांसू लुक के साथ पेश Tata Altroz Racer Edition, देखते ही हो जाओगे फैन, जाने डिटेल 

पेश है नए धाकड़ फीचर के साथ में Bajaj Pulsar NS400Z, देखते ही दौड़ पड़ोगे खरीदने यह धांसू बाइक

रॉयल एनफील्ड की छूटी करने आई KTM Duke 390, राइडर के बजट में दमदार इंजन के साथ

BMW की बाइक के प्रीमियम फीचर ने की यामाहा की बोलती बंद, देखे डिटेल

Honda Amaze Facelift लांच होने को तैयार, डैशिंग लुक और कम कीमत के साथ, 2024 में मचा देगी बवाल

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment