TVS Jupiter ने दिखाई अपनी असली ताकत, Activa के पड़ सकते हैं लाले क्युकी मजेदार फीचर्स से भरपूर होगा ये स्कूटर

Mayur Gawhade
3 Min Read
TVS Jupiter 110

TVS Jupiter 110: स्कूटर के मार्केट में देश में काफी तेजी देखि जा रही हैं, कंपनियां अपनी शानदार स्कूटर की पेशकश इस सेगमेंट में कर रही हैं। खबर आ रही हैं की देश में बहुत ही जल्द TVS Jupiter 110 का न्यू वेरिएंट आने वाला हैं जो की मौजूदा स्कूटर से ज्यादा स्पोर्टी फील देगा और फीचर्स लोडेड रहने वाला हैं। इसकी डिटेल्स कुछ इस प्रकार हैं।

सेफ्टी

TVS Jupiter 110 के नए मॉडल में अब ब्रेकिंग भी एडवांस कर दी जाएगी, इसमें बेस वेरिएंट में फ्रंट और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक मिलने वाले है वही इसके टॉप-स्पेक वैरिएंट में डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिलने की उम्मीद है।

110cc का पॉवरफुल इंजन

इस नए TVS Jupiter 110 में दमदार 109.7cc का एयर-कूल्ड इंजन मिलने वाला हैं जो की 7.77bhp की पावर और 8.8Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला है। स्कूटर में आपको CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलने वाला हैं।

इतने सारे दमदार फीचर्स

TVS Jupiter 110
TVS Jupiter 110

TVS Jupiter 110 के इस नए मॉडल में काफी यूज़ फुल फीचर्स मिलने वाले हैं जैसे की इसमें आपको USB चार्जिंग पोर्ट मिलेगा और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलने वाला हैं जो की TVS स्मार्टएक्सोनेक्ट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगा जिससे आप अपने स्मार्टफोन को स्कूटर के कनेक्ट कर पाएंगे। इसका यूज़ करके आप डिस्प्ले पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/SMS अलर्ट और वॉयस नेविगेशन जैसी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे।

इतनी हो सकती हैं कीमत

भारतीय बाजार में TVS Jupiter 110 के इस नए मॉडल को बहुत ही जल्द पेश किया जा सकता हैं, वही इसकी कीमतें 74,000 रूपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती हैं। इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा 6G से होने की उम्मीद हैं। स्कूटर में डिजाइन अपग्रेड और नए कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं।

यह भी पढ़े –

पटाखा लुक और तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में पेश है Maruti Swift Hybrid, जानें फीचर्स

बाकी कंपनियों को धंधा चौपट कर रही Ertiga, दनादन फीचर्स के साथ टॉप पोजीशन का बजाय डंका

Maruti Alto K10 कार पर मिल रहा है 47,500 रुपए का डिस्काउंट, ऑफर सिमित समय के लिए

Creta और Seltos से भी ज्यादा पसंद की जाती हैं Tata Nexon की ये बिंदास कार, सेफ्टी और इंटीरियर में एक नंबर

युवाओ का दिल चुराने आ गईं 7-सीटर Maruti XL7, 28km का माइलेज और रापचिक लुक के साथ

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment